छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज यूनिवर्सिटी में आज एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ वन मंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में जिले और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा रोजगार की उम्मीद लेकर पहुंचे। युवाओं का कहना है कि बढ़ती बेरोजगारी के दौर में सरकार द्वारा ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन उनके लिए बड़ी राहत है। वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा हर शहर और हर ब्लॉक में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे और सभी को रोजगार के अवसर मिल सकें।