उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों और वार्ड चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में काम करने को कहा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए। यह बात उन्होंने कल बुधवार 3 दिसंबर 2025 को शाम राजधानी लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कही।
उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हो रहा है। इन राज्यों से एसआईआर प्रक्रिया के दौरान काम के दबाव के चलते कई बीएलओ की मौत की खबर भी सामने आई। इसको देखते हुए अब चुनाव आयोग ने एसआईआर की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया। यूपी में चल रहे एसआईआर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का एसआईआर प्रक्रिया को लेकर निर्देश
राजधानी लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन सभागार में बैठक में सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता सर्वोच्च पहले जरुरी है, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों को पूरी मजबूती के साथ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की सहायता करनी होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए।
विधायक और सांसद शादी बारात छोड़कर, SIR के काम में लगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मजेदार बात यह है कि सीएम योगी ने सांसद और विधायकों को शादी बारात छोड़कर एसआईआर के काम में लगने को कहा।
CM योगी का BJP सासंदों विधायकों को निर्देश, शादी-बारात छोड़कर SIR के काम में जुट जाएं- सीष्टम
‘एक भी घुसपैठिए का नाम वोटर लिस्ट में ना रहे’#CMYogi #BJP #BreakingNews pic.twitter.com/9m402ajM9t— News18 Uttarakhand (@News18_UK) December 4, 2025
मतदाताओं के लिए विशेष कैंप
सीएम योगी ने सभी बूथों पर 5–10 दिसंबर तक विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इन कैंपों में मतदाताओं की फॉर्म भरने में मदद की जाएगी गणना प्रपत्र जमा किए जाएंगे। लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने-संशोधन में सहायता दी जाएगी। डिजिटल एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएं और 5–10 दिसंबर तक हर बूथ पर विशेष कैंप लगाएं।
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष, बीएलए, बूथ समिति सदस्य, वरिष्ठ कार्यकर्ता की 10 सदस्यीय टीम गठित की जाए। उन्होंने डिप्टी CM को भी अपने 25 जिले संभालने को कहा।
#WATCH | गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIR को लेकर गोरखपुर मेयर, विधायकों और पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/F9HT0FZrjK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025
सीएम योगी ने विशेष रूप से कहा कि महिला मतदाताओं को फॉर्म भरने में परेशानी न हो, इसके लिए भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की एक अलग टीम बनाई जाए।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी ध्यान देने को कहा कि कोई घुसपैठिया, रोहंगिया और बांग्लादेशी का नाम वोटर लिस्ट में न हो।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

