टाटा महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुक़ाबला 14 फरवरी को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पिछले साल की विजयी टीम है।
14 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले टाटा महिला प्रीमियर लीग 2025 ( TATA Women’s Premier League 2025) में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें हैं – गुजरात जाइंट्स,दिल्ली कैपिटल्स,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स, और मुंबई इंडियंस।
इस बार कौन-से खिलाड़ी किस टीम में है व टीमों में क्या बदलाव हैं, जानते हैं टाटा महिला प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों के स्क्वाड/खिलाड़ियों के बारे में।
यह भी पढ़ें – WPL 2025: टाटा महिला प्रीमियर लीग 2025 का शिड्यूल जारी, जानें कब-कहां होंगे मैच
WPL 2025 DC Team: दिल्ली कैपिटल्स की टीम
एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमीमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मानी, राधा यादव, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्थी, तानिया भाटिया, तितास साधु, अन्नाबेल सुथरलैंड, नंदिनी कश्यप, एन चारानी, सारा ब्रायस, निकी प्रसाद।
WPL 2025 GG Team: गुजरात जाइंट्स की टीम
एशले गार्डनर, हरलीन देओल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ट, सयाली सतघरे, डेनियल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमालथा, मेघना सिंह, सिमरन सेख, डिएंड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर
WPL 2025 MI Team: मुंबई इंडियंस की टीम
अक्षिता माहेश्वरी, हरमनप्रीत कौर,पूजा वस्त्राकर, अमनदीप कौर, हेली मैथ्यूज, सायका ईशाक, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सजीवन सजना, अमेलिया केर,कीर्थाना बालाकृष्णन, संस्कृति गुप्ता, क्लोई ट्रायॉन, नदीन डी क्लर्क, शबनीम इस्माइल, जी कमलिनी, नताली साइवर-ब्रंट, यास्तिका भाटिया
WPL 2025 RCB Team: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम
आशा शोभना, वीजे जोशीथा, ऋचा घोष, डैनी व्या, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना, जॉर्जिया वरेहम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स
WPL 2025 UP Warriorz Team: यूपी वॉरियर्स की टीम
अलाना किंग, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, एलिसा हेली, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत,अंजलि सरवानी, किरण नवगिरे, सोफ़ी एक्लेस्टोन, आरुषि गोयल, क्रांति गौड़, ताहलिया मैकग्राथ, चमारी अट्टापट्टू, पूनम खेमनार, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा,राजेश्वरी गायकवाड़, वृंदा दिनेश
बता दें, आखिरी व फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’