रंगमंच ये सारी दुनियां
डोर उसी के हाथों में
कठपुतली सा नाच रहे सब
झूठे रिश्ते नातों में
कहते हैं कलाकार वह होता है जो समाज में होने वाली कुरीतियों को उजागर करता हैl और देखा जाये तो हर इंसान कलाकर है चित्रकूट जो एक छोटा शहर है और यहाँ फिल्म सिटी जैसी कोई जगह नहीं है लेकिन कलाकर अनगिनत हैं जिनके अन्दर एक उम्मीद और जोश है की वह अपने कला के जरिये जो समाज में हिंसा हो रही हैं उनको दिखाकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं lआइए मिलते हैं इस रंगमंच दिवस पर इन कलाकारों से जो छोटी छोटी फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैंl
इन कलाकारों ने अपनी हिम्मत लगन मेहनत से यह कर दिखाया है की जगह जैसी भी हो अगर अगर मन में हिम्मत है जोश है तो कुछ भी किया जा सकता हैl ऐसा ही इन चित्रकूट के कलाकारों ने कर दिखाया है आइसक्रीम वाला, दहेज ऐसी कई छोटी-छोटी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है जो काफी चली तो यूट्यूब चैनल पर पर अभी भी इनको कोई बड़ा प्लेटफार्म नहीं मिला हैl अभी भी इनके अंदर एक हिम्मत है जिन्होंने और समाज में होने वाली गतिविधियों को अपने डॉक्यूमेंट्री फिल्म से कुछ कर दिखाना चाहते हैंl अपना टाइम आयेगा एक कलाकार हंसाने रुलाने से लेकर अपनी कला से बहुत कुछ दिखा सकता हैl कर सकता है अगर चित्रकूट में कोई थिएटर या फिल्म सिटी जैसी चीज हो तो यहां के छोटे कलाकार भी बहुत कुछ कर दिखाने की हिम्मत रखते हैंl
विश्व रंगमंच दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में थिएटर को लेकर जागरुकता लाना और थिएटर की अहमियत याद दिलाना है. लंबे समय से थिएटर मनोरंजन के साथ सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करते रहे हैंl विश्व रंगमंच दिवस लोगो में यही जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता हैl