विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2022 : आइए जानते हैं डॉ. एम एल कुशवाहा से हेपेटाइटिस के बारे में। आज यानी 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता हैं। डॉक्टर शो में आज हमने मुलाकात की हैं डॉ. एम एल कुशवाहा से जो आयुर्वेद विशेषज्ञ हैं। वह हमे हेपेटाइटिस बिमारी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाने वाले हैं। तो आईये जानते है की उनका इस बारे में क्या कहना हैं।
हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी एक बीमारी है, जिसमें लिवर में सूजन आ जाती है और इसके कारण कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। हेपेटाइटिस आमतौर पर वायरल इफेक्शन के कारण होने वाली समस्या है। इस बीमारी के कई प्रकार हैं जैसे ए, बी, सी, डी और ई। लेकिन हेपेटाइटिस बी को बेहद खतरनाक माना जाता है। हेपेटाइटिस बी में वायरस के कारण लिवर में संक्रमण हो जाता है। लापरवाही करने पर लिवर खराब होने और लिवर कैंसर होने का भी रिस्क रहता है। हर साल इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है।
ये भी देखें – QHPV Vaccine : DCGI ने सर्वाइकल कैंसर के इलाज हेतु स्वदेशी वैक्सीन को दी मंज़ूरी, जानें क्या है सर्वाइकल कैंसर
हेपेटाइटिस के कारण
– वायरल इन्फेक्शन
– ऑटोइम्यून डिजीज
– दूषित खानपान
– कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स
– अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल का सेवन
– लिवर में इन्फेक्शन
– शरीर पर टैटू गुदवाना या संक्रमित खून चढ़वाना
ये भी देखें – धूप से आँखों को बचाने के उपाय बताएँगे डॉ. प्रदीप | हेलो डॉक्टर शो
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
हेपेटाइटिस लंबे समय तक बना रहे तो ये पीलिया का रूप ले लेता है। जैसे-जैसे इसका संक्रमण बढ़ता है, समस्या भी गंभीर होने लगती है। लापरवाही बरतने पर ये बीमारी लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर का कारण भी बन सकती है। इसलिए इसके लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
हेपेटाइटिस के लक्षण
लिवर में सूजन, पेशाब का रंग गहरा होना, पेट में गंभीर दर्द, भूख-प्यास न लगना, अचानक वजन कम होना, आंखों में पीलापन, बुखार और उल्टी और पेट में सूजन आदि। लेकिन समय रहते सही इलाज, डाइट और लाइफस्टाइल में सुधार करके आप इस बीमारी को समाप्त कर सकते हैं।
ये भी देखें – दिल्ली में पाया गया मंकीपॉक्स का चौथा मामला, WHO ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल’ की करी घोषणा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’


