लॉकडाउन में काम तो बंद हुए, लेकिन शुरू हुई हर्ष की कलाकारी 24 मार्च जब सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा बस ट्रेन हवाई जहाज सब बंद हो गए इसके साथ ही बंद हो गए लोगों के काम। ये वक्त हर किसी के लिए मुश्किल था जब लोग अपने ही घर में कैद थे। लेकिन इस मुश्किल वक्त को बांदा शहर के के रहने वाले ने हर्ष और उसके बड़े पापा ने अवसर बना लिया ,अवसर अपनी कलाकारी को उभारने का अवसर अपना और अपने जिले का नाम रौशन करने का तो मिलते है इन कलाबाजों से जिन्होंने केन नदी के पत्थरों से अद्भुत कलाकृति बनाई है. बांदा शहर के मोहल्ला कटरा के रहने वाले ने एक अलग अपनी पहचान बनाई है जिससे काफी लोग सराह रहे हैं |