बाहर से चित्रकूट पहुचे मजदूरों की ठीक से जांच तक नहीं हो रही, कैसे बचें कोरोना से? जिला चित्रकूट इंटर कॉलेज में बड़ी पुलिया में जो बाहर से मजदूर आ रहे हैं राजस्थान मुंबई सूरत आगरा उस कंपनी से कुछ कलाकार थे कुछ ईद के भट्ठों से आ रहे हैं उन लोगों का आरोप है कि यहां पर तो सरकार से बाहर जगा देती है वहां चित्रकूट में हम लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रहे जैसे यहां पर खाने की व्यवस्था होना चाहिए 2 दिन 3 दिन हम सफर करके आ रहे हैं यहां एक भी खाने की व्यवस्था ना कहे चीज के व्यवस्था और सही से जांच भी नहीं कर रहे जब वहां के जांचकर्ता अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि हम पर चावला चावला के अलग-अलग लगे हुए हैं जैसे कर्वी गुलाब के लोग आते हैं उन लोगों को राहत पैकेज नहीं दिया जाता है कि जो 14 दिन अपने घर में तेरा है तो उस खातिर देते और दूसरे ब्लॉक में लोग काशी में जाकर पता कर और वहां पर प्रधान सचिव वितरण करेंगे यह तो सरकार के सकता है हमारी सुनता नहीं है यह खबर के वीडियो में भेजें लोगों को कहना है कि हम मेहनत मजदूरी करने वाले इंसान हमारा सही से काम भी नहीं हो पाए जैसे हर काम करते थे एक अपने साल भर कमाते थे मगर इस बार कुछ भी नहीं होता है जब जिस समय हमारा काम था उस समय लॉक चल गया पुराना बारिश के कारण हम लोग काम नहीं कर पा रहा जहां मिले ऐसा मेरा
बाहर से चित्रकूट पहुचे मजदूरों की ठीक से जांच तक नहीं हो रही, कैसे बचें कोरोना से?
पिछला लेख