चउरा दरबार के इस एपिसोड में हमने बात की कुछ महिला किसानों से जो टमाटर के बढ़ते दामों के चलते खेतों से टमाटर बीनने आई हुई हैं। ये महिलाएं बढ़ती महंगाई से काफी परेशान दिखीं। इसी के चलते इन्हें रोज़ाना टमाटर बीनने के लिए इस तालाब में आकर मेहनत करनी पड़ रही है। तो चलिए देखें इस चउरा दरबार में महिलाओं ने अपनी क्या-क्या समस्याएं बतायीं।
ये भी देखें – 100 रूपये किलो हुए टमाटर के दाम, लोग पूछें – टमाटर बिन सब्ज़ी कइसे बनी?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’