खबर लहरिया Hindi Women’s ODI World Cup 2025: एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्व कप कब और कहाँ, जानें पूरा शेड्यूल

Women’s ODI World Cup 2025: एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्व कप कब और कहाँ, जानें पूरा शेड्यूल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला वनडे विश्व कप के लिए मैच 30 सितम्बर से भारत और श्रीलंका में खेला जायेगा। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच होगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीयसमयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

फोटो साभार : बीसीसीआई

 

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए (ICC Womens World Cup 2025) टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर 2025 को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। इसका फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जायेगा। यह मैच भारत के 4 शहरों में आयोजित किए जायेंगे।

बेंगलुरु – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
गुवाहाटी – एसीए स्टेडियम
इंदौर – होलकर स्टेडियम
विशाखापत्तनम – एसीए-वीडीसीए स्टेडियम

महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए टीम

महिला वनडे विश्व कप 2025 में 8 टीमें खेलेंगी जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा।

                                                     फोटो साभार : सोशल मीडिया बीसीसीआई X)

 

आपको बता दें कि इस बार आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार पूर्ण महिला पैनल शामिल होगा। इसका मतलब यह हुआ कि इस टूर्नामेंट में 14 महिला अंपायर और 4 महिला मैच रेफरी होंगी। इस बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

ICC Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार पूर्ण महिला पैनल शामिल, 30 सितम्बर से मैच होगा शुरू  

महिला वनडे विश्व कप 2025 मैच की तारीख, स्थान और समय

आप बीसीसीआई की वेबसाइट लिंक https://www.icc-cricket.com/tournaments/womens-cricket-worldcup-2025/matches पर भी मैच कब और कहाँ होंगे? इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

महिला वनडे विश्व कप 2025 का लाइव प्रसारण कैसे देखें

TV पर देखने के लिए – Star Sports चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण होगा।
अपने लैपटॉप या फिर मोबाइल में देखने के लिए JioHotstar ऐप या वेबसाइट पर लॉग‑इन करें। वहाँ पर मैच लाइव दिखेंगे।

महिला क्रिकेट विश्व कप 12 सालों के बाद भारत में आयोजित किया जा रहा है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke