भारत सहित छह टीमें आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं बची दो जगहों पाकिस्तान में 9 अप्रैल से होने वाले महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर के ज़रिए से तय किए जाएंगे।
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी इस साल भारत करेगा। मुकाबला 29 सितंबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर को खत्म होगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो (खेल वेबसाइट) के अनुसार, भारत साल 2013 के बाद पहली बार 50 ओवर के टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।
टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच 31 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के लिए यह वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होगा क्योंकि इसमें मिताली राज व झूलन गोस्वामी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं है।
भारत सहित छह टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं बची दो जगहों पाकिस्तान में 9 अप्रैल से होने वाले महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर के ज़रिए से तय किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – IPL 2025 Full Schedule: आईपीएल मैच शिड्यूल, जगह, समय व ऑक्शन के सबसे महंगे और युवा खिलाड़ी के बारे में जानें
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025: यहां खेले जाएंगे मैच
- मुल्लानपुर (फाइनल) – महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
- विशाखापट्टनम – एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
- तिरुवनंतपुरम – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
- रायपुर – शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- इंदौर – होलकर स्टेडियम
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025: क्वालीफाई हुई टीमें
- भारत (मेज़बान)
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- न्यूज़ीलैंड
- दक्षिण अफ्रीका
- श्रीलंका
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025: क्वालीफायर टीमें
- बांग्लादेश
- वेस्ट इंडीज
- पाकिस्तान
- आयरलैंड
- स्कॉटलैंड
- थाईलैंड
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 शिड्यूल
बुधवार, 9 अप्रैल 2025
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (दोपहर)
वेस्ट इंडीज बनाम स्कॉटलैंड – लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (दोपहर)
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
थाईलैंड बनाम बांग्लादेश – लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (दोपहर)
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड – लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (दोपहर)
आयरलैंड बनाम वेस्ट इंडीज – गद्दाफी स्टेडियम (दोपहर)
रविवार, 13 अप्रैल 2025
स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड – लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (दोपहर)
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (दोपहर/रात)
सोमवार, 14 अप्रैल 2025
पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज – गद्दाफी स्टेडियम (दोपहर/रात)
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
थाईलैंड बनाम आयरलैंड – लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (दोपहर)
स्कॉटलैंड बनाम बांग्लादेश – गद्दाफी स्टेडियम (दोपहर/रात)
गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज – लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (दोपहर)
पाकिस्तान बनाम थाईलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (दोपहर/रात)
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (दोपहर/रात)
शनिवार, 19 अप्रैल 2025
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (दोपहर)
वेस्ट इंडीज बनाम थाईलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (दोपहर/रात)
अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है, तो उसके मैच यूएई या श्रीलंका में खेले जा सकते हैं।
हालांकि, वर्ल्ड कप से जुड़ी जानकारी को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरह से आधिकारिक पुष्टि होने का इंतज़ार है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’