भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना वनडे (OD) मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई है। भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों में ऐसा करने वाली वह पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही महिला क्रिकेट वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में 100 रन बनाए। हालाँकि भारत यह सीरीज हार गया लेकिन स्मृति मंधाना ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया।
स्मृति मंधाना के शानदार प्रदर्शन ने आगामी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women’s World Cup 2025) के लिए भारतीय के अंदर जीत की उम्मीद जगा दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज के बाद महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर 2025 से शुरू होने वाली है। इसकी शुरुआत गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। इसका फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जायेगा। यह मैच भारत के 4 शहरों में आयोजित किए जायेंगे।
आपको बता दें कि इस बार आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार पूर्ण महिला पैनल शामिल होगा। इस बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज (Women’s ODI series)
शनिवार 20 सितम्बर 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 412 रन बनाये जो महिला क्रिकेट वनडे में अब तक सबसे बड़ा स्कोर बताया जा रहा है। भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन टीम 47वें ओवर में 369 रन पर ढेर हो गई और मैच 43 रन से हाथ से निकल गया। भारत की तरफ़ से सबसे शानदार और ऐतिहासिक पारी स्मृति मंधाना की रही। इस मैच में ऑस्ट्रिलया ने भारत को 43 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली थी।
स्मृति मंधाना ने सबसे तेज शतक बनाकर रचा इतिहास
ऑस्ट्रिलया के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। सबसे तेज शतक बनाकर स्मृति मंधाना ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का वन डे मैच में तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विराट कोहली ने 16 अक्टूबर 2013 को जयपुर में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के दौरान सिर्फ़ 52 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार किया था। मंधाना का यह शतक महिला वनडे में उनका 13वाँ शतक है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली की तस्वीर (फोटो साभार : सोशल मीडिया)
वनडे में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक
50 गेंदें – स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2025
52 गेंदें – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
60 गेंदें – वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
61 गेंदें – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013
62 गेंदें – केएल राहुल बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु, 2023
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना ने महिला वनडे इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक भी बनाया। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग हैं जिन्होंने 2012 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में 100 रन बनाए थे।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’