एशिया कप सितंबर में बांग्लादेश में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जाने वाली टीमों के लिए ड्राई रन (अभ्यास) के रूप में काम करेगा।
महिला एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) 19 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक श्रीलंका के दांबुला (Dambulla) में होने वाला है। इसकी घोषणा एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने की। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल होंगी, जो पिछले बार की तुलना में ज़्यादा है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ महिला प्रीमियर कप 2024 के सेमीफाइनलिस्ट – संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मलेशिया, नेपाल और थाईलैंड टीमें इस एशिया कप में शामिल होंगे।
इसके साथ ही पिछली बार हुए मैच की सफलता को देखते हुए टूर्नामेंट में सभी महिला रेफरी और अंपायर भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें – चुनावी किस्से: जब लोग मतपेटी/ ballot boxes को पूजा की वस्तु मानते थे | Ballot Box Story
दो ग्रुप में खेलेंगी टीमें
पिछली बार सभी टीमों ने सेमीफाइनल से पहले एक बार एक-दूसरे के साथ मैच खेला था। इस साल टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, ग्रुप A व ग्रुप B.
ग्रुप A की टीमें
भारत
पाकिस्तान
यूएई
नेपाल
ग्रुप B की टीमें
श्रीलंका
बांग्लादेश
थाईलैंड
मलेशिया
महिला एशिया कप 2024 शेड्यूल
हर ग्रुप से सबसे ऊपर रहीं दो टीमें 28 जुलाई को होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले 26 जुलाई को सेमीफाइनल खेलेंगी।
19 जुलाई – पाकिस्तान बनाम नेपाल, भारत बनाम यूएई
20 जुलाई – मलेशिया बनाम थाईलैंड, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई – नेपाल बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई – श्रीलंका बनाम मलेशिया, बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई – पाकिस्तान बनाम यूएई, भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई – बांग्लादेश बनाम मलेशिया, श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई – सेमीफाइनल
28 जुलाई – फाइनल
रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप सितंबर में बांग्लादेश में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जाने वाली टीमों के लिए ड्राई रन (अभ्यास) के रूप में काम करेगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’