भारत, महिला एशिया कप 2024 का अपना पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 21 जुलाई को यूएई के साथ और 23 जुलाई को नेपाल के साथ।
महिला एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का नौवां संस्करण 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका में दांबुला में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट एशियाई टीमों को इस साल के आखिर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup) से पहले एक तैयारी और अपनी टीमों को बेहतर बनाने का मौका भी है।
महिला एशिया कप 2024 में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम
आईसीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, महिला चयन समिति ने शनिवार को महिला एशिया कप टी20, 2024 के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम की घोषणा की है। खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं :-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमालथा, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
15 खिलाड़ियों के साथ, भारत ने चार यात्रा रिजर्व भी नामित किए हैं जिसमें श्वेता सहरावत, सैका इशाक, तनुजा कंवर, और मेघना सिंह का नाम शामिल है।
महिला एशिया कप 2024 में ग्रुप A व B की टीम
8 टीमों को ग्रुप A व ग्रुप B में विभाजित किया गया है। ग्रुप A में भारत के साथ नेपाल, पाकिस्तान और यूएई हैं। ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया है।
भारत द्वारा एशिया कप में खेले जाने वाले मैच
भारत का एशिया कप में पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 21 जुलाई को यूएई के साथ और 23 जुलाई को नेपाल के साथ।
महिला एशिया कप 2024 शेड्यूल
19 जुलाई – पाकिस्तान बनाम नेपाल, भारत बनाम यूएई
20 जुलाई – मलेशिया बनाम थाईलैंड, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई – नेपाल बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई – श्रीलंका बनाम मलेशिया, बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई – पाकिस्तान बनाम यूएई, भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई – बांग्लादेश बनाम मलेशिया, श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई – सेमीफाइनल
28 जुलाई – फाइनल
हाल ही में 29 जून को पुरुषों की क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इसके बाद क्रिकेट फैंस की उम्मीद महिला खिलाड़ियों से भी लगी हुई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’