भारतीय क्रिकेट टीम महिला एशिया कप टी20 2024 का सेमीफाइनल शुक्रवार को खेलेगी।
Women’s Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम मंगलवार, 23 जुलाई को नेपाल को 82 रनों के बड़े अंतराल से हराकर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है। तीन मैचों में तीन जीत के साथ, भारत ग्रुप ए में सबसे ऊपर है। भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान फिर यूएई और कल नेपाल को हराकर सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं पाकिस्तान, जिसने मंगलवार को हुए दोपहर के मुकाबले में यूएई को हराया था, तीन में से दो जीत के साथ नॉकआउट मैच में पहुंचने वाली दूसरी टीम है।
Women’s Asia Cup 2024: भारत बनाम नेपाल मुकाबला
भारत व नेपाल के बीच हुए कल के मुकाबले की बात करें तो युवा शेफाली वर्मा ने 48 गेंदों में 12 चौके व एक छक्के (6) की मदद से शानदार 81 रन बनाये। शेफाली का साथ सलामी बल्लेबाज़ दयालन हेमलता ने दिया व 42 गेंदों में महत्वपूर्ण 47 रनों की पारी खेली। इस जोड़ी ने मिलकर 122 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया का स्कोर 178 रनों तक पहुंचाने में मदद की। भारत ने इस दौरन अपनी तीन विकट खोई। मैच में जेमिमा रोड्रिग्स का भी बेहतर प्रदर्शन रहा। जेमिमा ने 15 गेंदों में 5 चौके मारे व 28 रनों की नाबाद पारी खेली।
वहीं इस मैच की कप्तानी स्मृति मंधाना ने की। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस मैच के लिए आराम दिया गया।
नेपाल के लिए सीता रमण ने दो विकट लिए। इसके बाद भारत ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी दिखाते हुए नेपाल को 9 विकटों के साथ 96 रनों पर ही रोक दिया। दीप्ति शर्मा ने अपनी धमाकेदार गेंदबाज़ी के साथ सिर्फ 13 रन देकर 3 विकट लिए। वहीं राधा यादव ने 12 रन देकर 2 विकट व अरुंधति रेड्डी ने भी 18 रन देकर अपनी टीम के लिए दो विकट लिए।
भारतीय क्रिकेट टीम महिला एशिया कप टी20 2024 का सेमीफाइनल शुक्रवार को खेलेगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’