खबर लहरिया Blog INDW vs BANW | Women’s Asia Cup 2024: भारत-बांग्लादेश, श्रीलंका-पाकिस्तान का आज सेमीफाइनल मुकाबला

INDW vs BANW | Women’s Asia Cup 2024: भारत-बांग्लादेश, श्रीलंका-पाकिस्तान का आज सेमीफाइनल मुकाबला

महिला एशिया कप 2024 का फाइनल व आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 28 जुलाई रविवार को खेला जाएगा। आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में जो भी टीमें मैच जीतेंगी वह रविवार को होने वाला फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

Women's Asia Cup Final 2024: India-Bangladesh, Sri Lanka-Pakistan semi-final match today

                महिला एशिया कप 2024 सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों की तस्वीर ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

INDW vs BANW: महिला एशिया कप 2024 में आज होने वाले सेमीफाइनल में दो टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने वाली हैं। दोपहर 2 बजे भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है व शाम 7 बजे पाकिस्तान व श्रीलंका की टीम एक-दूसरे के सामने होंगी। सभी टीमों की कोशिश होगी की आज का सेमीफाइनल जीतकर शुक्रवार, 28 जुलाई को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की की जाए।

INDW vs BANW : भारत का अब तक प्रदर्शन

महिला एशिया कप 2024 के दौरान अगर भारत के प्रदर्शन की बात की जाए तो भारत को अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सात विकट से जीत दर्ज़ की। इसके बाद यूएई को 78 रनों से हराया और उसके बाद नेपाल के खिलाफ 82 रनों की शानदार जीत हासिल की।

आज के सेमीफाइनल मैच में सबकी निगाहें ओपनिंग जोड़ी पर रहेगी यानी शेफाली वर्मा व उपकप्तान स्मृति मंधाना पर। भारत की कोशिश रहेगी कि अच्छी पार्टनरशिप बने और टीम का स्कोर बेहतर बनाया जाए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, शैफाली ने इस टूर्नामेंट में तीन पारियों में 52.66 की औसत से 158 रन के साथ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। वहीं दीप्ति ने तीन पारियों में 7.00 की औसत से 8 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।

INDW vs BANW : बांग्लादेश का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन

अगर प्रतिद्वंद्वी टीम बांग्लादेश की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सात विकट की जीत के साथ की। उसके बाद थाईलैंड और और फिर मलेशिया को 114 रनों से हराया।

बांग्लादेश की टीम: निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, मारुफा अख्तर, शोरिफा खातून, सुल्ताना खातून, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, सबिकुन नाहर, रुब्या हैदर।

टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों ने 22 बार एक-दूसरे का सामना किया है। इसमें भारत ने 19 और बांग्लादेश ने सिर्फ तीन मैच ही जीता है।

SL-W vs PAK-W Semi-Final 2024: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच की बात की जाए तो क्रीकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो सालों में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक कुल 19 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 10 मैच जीते हैं वहीं आठ मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। वहीं एक मैच किसी के पक्ष में नहीं गया।

रिपोर्ट बताती है कि एशिया कप में पाकिस्तान का पलड़ा ज़्यादा भारी रहा है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को चार में से तीन मैचों में हराया है।

विशमी गुणरत्ने इस समय अच्छी लय में हैं और पिछले 15 मैचों में उन्होंने 37.72 की औसत से 415 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान की मुनीबा अली ने पिछले 10 मैचों में 30.43 की औसत से 213 रन बनाए हैं।

SL Women Asia Cup Team 2024 : श्रीलंका महिला एशिया कप टीम 2024

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी फर्नांडो, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और अचिनी कुलसुरिया।

PAK Women Asia Cup Team 2024 : पाकिस्तान महिला एशिया कप टीम 2024

पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), तुबा हसन, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, नाशरा संधू और सादिया इकबाल

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke