खबर लहरिया Blog Women’s Asia Cup 2024: भारत-नेपाल, पाकिस्तान व यूएई के बीच आज मुकाबला, जानें इन टीमों का प्रदर्शन

Women’s Asia Cup 2024: भारत-नेपाल, पाकिस्तान व यूएई के बीच आज मुकाबला, जानें इन टीमों का प्रदर्शन

Women’s Asia Cup 2024 का आज 10वां मुकाबला है व आज दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच दोपहर 2 बजे पाकिस्तान व यूएई के बीच है। दूसरा मैच शाम 7 बजे से भारत व नेपाल के बीच खेला जाना है।

Women's Asia Cup 2024: 10th match, India vs Nepal, Pakistan and UAE, know the performance of these teams

भारत व नेपाल की महिला खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

महिला एशिया कप 2024 का 10वां मुकाबला आज शाम 7 बजे भारत व नेपाल (India W/ Nepal Women’s Asia Cup 2024) के बीच खेला जाना है। भारतीय महिला टीम अपने पाकिस्तान व यूएई (Pakistan W/ UAE Women’s Asia Cup 2024) के साथ हुए अपने दोनों मुकाबले जीतकर आ रही है। वहीं नेपाल, यूएई के साथ अपना एक मुकाबला जीत व पाकिस्तान से एक मैच हारकर आ रही है।

आज के दिन का दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे पाकिस्तान व यूएई के बीच है। पाकिस्तान, भारत के साथ खेलते हुए एक मुकाबला हारी है, वहीं नेपाल से उसने एक मुकाबला जीता है। यूएई, नेपाल व भारत के साथ हुए अपने दोनों मुकाबले हारकर आ रही है।

ये भी देखें – Women’s Asia Cup 2024: 19 जुलाई से शुरू होगा महिला एशिया कप, खिलाड़ियों और मैच के शेड्यूल के बारे में जानें

India W/ UAE Women’s Asia Cup 2024 : भारत-यूएई के बीच मैच व रिकॉर्ड

भारत 21 जुलाई को हुआ मैच एक रिकॉर्ड के साथ जीतकर आ रही है जो यूएई के खिलाफ खेला गया था। मैच में भारतीय टीम ने सामने वाली टीम के सामने 201 का टारगेट बनाया था और मैच को 78 रनों से जीत लिया।

शुरुआत के 6 ओवरों में ही भारतीय टीम की 3 विकट गिर चुकी थी और उस समय बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया युवा शेफाली वर्मा को। शेफाली के 18 गेंदों में धुआंधार 37 रनों की तेज़ पारी की वजह से पॉवरप्ले का स्कोर 56 पहुँच गया।

इसके बाद ऋचा घोष मैदान पर उतरीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर व घोष ने मिलकर 45 गेंदों में 75 रन की साझेदारी की। 18वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर 47 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गईं। उस समय टीम का स्कोर 181 था।

ऋचा अभी-अभी मैदान पर थी और यहां से स्कोर एकदम बदल गया। ऋचा ने लगातार पांच चौके लगाकर पारी का शानदार अंत किया, जिससे भारत ने पहली बार महिला टी20ई में 200 से अधिक का स्कोर बनाया।

भारत का पिछला सबसे अच्छा स्कोर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 198/4 था।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke