पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील के ग्राम पंचायत कुंवरपुर का मामला है कि गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी होने के उपरांत कई महिलाओं के अकाउंट में पैसे नहीं डाले गए हैं जिससे महिलाएं काफी परेशान हैं और उनका कहना है कि संबल योजना कार्ड के तहत जो पैसे महिलाओं के अकाउंट में डलवाए जाते हैं वो पैसे अभी तक उन्हें नहीं मिले हैं।
रानी अहिरवार का कहना है कि कई बार इन्होंने अपने सारे कागज आशा कार्यकर्ता को दिए लेकिन उसके बावजूद भी इनके पहले बच्चे के पैसे अभी तक नहीं आए हैं जबकि शासन के द्वारा नियमानुसार संबल योजना कार्ड में पैसे डलवाए जाते हैं लेकिन उन पैसों का अभी तक कोई पता नहीं चला इन्होंने कई बार शिकायत भी की है फिर भी कोई भी आश्वासन नहीं मिला। रजनी बसोर का कहना है कि उन्होंने तीन से चार बार अपने सारे डाक्यूमेंट्स आशा कार्यकर्ता को दिए और यह अस्पताल भी गई ताकि इनके पैसे जल्द से जल्द आ जाएं पर वहां इनकी बोलै जाता की आ जायेंगे,लेकिन ऐसा कहते कहते 2 साल बीत चुके हैं और अभी तक इनको राशि प्राप्त नहीं हुई है।
इसके साथ ही इन्होंने 108 शिकायत नंबर पर फोन भी किया उसके बावजूद भी किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला। ऐसे कई लोग हैं गांव में और नगरों में जिनको संबल योजना का लाभ नहीं मिला है वही एएनएम और आशा कार्यकर्ता का कहना है कि हम अपनी ओर से उन्होंने सभी की फाइल जमा करवा देती हैं लेकिन पैसे आना या ना या ना यह अधिकारी ही जान सकता है।
इसी मामले पर हमारी बात बीएमओ अजय गढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र वरिष्ठ अधिकारी बीएमओ डॉक्टर राजपूत से भी हुई इनका कहना है कि अभी तक हमारे यहां जितने भी फाइल मौजूद की गई हैं उन सभी के पैसे डल चुके हैं और अभी जो लोग बाकी हैं तो वह अस्पताल में आकर अपनी फाइल जमा करवा दें और उनके पैसे डलवा दिए जाएंगे और अब भोपाल से ही पैसे डाल दिए जाते हैं ऑनलाइन सिस्टम हो गया है।
वहीं देखा जा रहा है कि हितग्राही सबसे अधिक परेशान होता नजर आ रहा है कोई भी योजना हो जिनका लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को काफी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है कई सालों तक इंतजार करना पड़ता है उसके बावजूद भी उनको लाभ नहीं मिल पा रहा है।