चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के लूक गांव मे 23 अगस्त की शाम मे एक महिला को मारने का मामला सामने आया है मामल है यू पी से सटे नयागांव थाना क्षेत्र के जुगूलपुर गांव की मुन्नी देवी की शादी भरतपुर थाना क्षेत्र के लूक गांव मे लगभग 12 साल पहले हुई थी मुन्नी देवी के पांच बच्चे हैं तीन लड़की दो लड़के हैं मुन्नी देवी की मां सुमित्रा का आरोप है की ससुराल वाले मुन्नी देवी को.नहीं रखते थे |
सास समपतिया मारती थी और बहुत ही अत्याचार करती थी पति राजकुमार को पागल बता कर माइके छोड़ देते थे तीन साल से पांचों बच्चों के साथ माइके मे थी अभी एक हफ्ते ही हुए थे उसे ससुराल आए और उसकी मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी हमे उसकी मौत की खबर भी नहीं दी दुसरो से हमे जानकारी मिली तब हम आए शव मे बहुत चोट के निशाना थे मुन्नी देवी की मां सुमित्रा ने बताया मेरे तीन बेटे दो बेटी थी |
सुमित्रा बड़ी थी लगभग 12 साल पहले शादी की थी भरतकूप के लूक गांव मे राजकुमार से जब शादी की सब ठीक था राजकुमार बिल्कुल स्वास्थ्य था फिर धीरे धीरे घर ससुराल वाले मुन्नी को घर मे रखने से मना करने लगे कहने लगे लड़का पागल है हम मुन्नी को या उसके बच्चों को नहीं रख सकते क्योंकि हम मजदूर लोग हैं |
कैसे पालन पोषण करे मुन्नी हमारे यहां माइके मे ही रहती थी कभी कभी ससुराल जाती तो मारपीट कर भगा देते थे तीन साल से वो माइके मे थी मजदूरी करती थी और अपने बच्चों का अपना पेट भरती मै भी बिधवा हू कैसे उसका बोझ ऊठाती इसलिए एक हफ्ते पहले ही ससुराल आई थी अपने पांचो बच्चों को लेकर जब तक माइके मे थी उसे कोई बिमारी नहीं हुई ससुराल जाते ही बिमार कैसे हो गई वो भी इतनी ज्यादा की उसकी मौत हो गई