जिला वाराणसी नगर क्षेत्र पहाड़िया आईडीबीआई बैंक एटीएम से एक महिला का कार्ड बदल कर 7500. पैसा निलकने का का मामला सामने आया वही महिला सुधा रानी का आरोप है की मेरे मोबाईल में पैसे निकले का मेसेज आया अचानक से भाजपा के महीला मोर्चा के अध्यक्ष सुधा रानी का कहना है कि 24.8.2020.को मै गई थी पैसा निकालने लेकिन ए टी एम खरब था |
यह बात मुझे पता नही था और नही कही लिख के चिपकाया गया था और न यहा पर कोई गार्जड मौजूद थे मै मसीन मे ए टी एम कार्ड डाला तो फस गया और एक युवा था वह बोला दिजिये मै निकाल दु और उसी बिच मेरा एटीएम काड बदल कर एक बन्द एटीम कार्ड थमाके चला गया साम छ बजे मेरे मोबाइल पर जब मैसेज आया कि आप 7500.रुपया निकाली है तो मै तुरन्त अपना एटीएम बन्द करवा और थाना सारनाथ पर शिकायत र्दज कराई मै यही चाहती हु कि जब यह एटीएम बिगड़ा है तो जिमेदार अधिकारी अगर इस पर लिख के चिपका देता तो जनता चोरो से बच जाती |