हमारे देश में महिलाओं के सुरक्षा के लिए कई अभियान चल रहे हैं, लेकिन महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं चाहे वो घरेलू हिंसा हो या महिलाओ के साथ बलत्कार जैसे मामले हो ऐसा ही एक मामला सामने आया टीकमगढ़ जिले के खारगापुर थाना अंतर्गत ग्राम गुना का जहां 19 अगस्त को जमीनी विवाद को लेकर रेखा नाम की महिला को परिवार सहित जम कर पिटाई किये जिन्होंने मारा है उनके नाम है दलपु रैकवार, हरदीन रैकवार, बाबा रैकवार, शीला रैकवार,सुमन रैकवार,
इस मामले में पीड़िता रेखा रैकवार का कहना है
हमारे पति लड़के लड़कियां सहित पूरे परिवार के साथ बाबा ढीमर और ददलपू सहित आठ लोगों ने मिल कर मारपीट की है| जिसके साथ हमारा जमीनी विवाद 2014 से चल रहा है|
रेखा बताती है कि हमारी पेशी थी जमीनु विवाद को लेकर तो हम बल्देवगढ़ एसडीओ कोर्ट पति के साथ जा रहे थे पति पुनु मोटरसाइकिल लिए दरवाजे पर खड़े थे जिन्हें हरदीन ने पाव पकड़कर मोटरसाइकिल से नीचे पटक दिया और उसके साथ मारपीट कर दी उसी समय बाबा ढीमर दलपू ढीमर आये जिनसे मेरा जमीन संबंधी केस चलता है
जिन्होंने मुझे मेरे पति को बुरी – बुरी गाली दीया हरदीन ने मेरे बाल पकड़कर जमीन में घसीटा और मेरे सिर,पेट सहित गुप्त आंगों में भी लात मारी और बाबा दलपू ने भी लाते घूसे मारे मैं चिल्लाई तो मेरी बच्ची शिवानी, रवीना और लड़का छोटू आया तो रचना ,शीला, सुमन ने मिलकर मेरे बच्चीयों को भी बाल पकड़कर लाते मारी जिससे काफी चोटें आई हैं सभी घायल है|
हम लोगों की कोई सुनवाई नही होता है पहले हमने सौ नंबर को फोन लगाया वह नहीं आई हमारे लड़का ने जो वीडियो बनाया था वह वारयल किया जब पुलिस वालों ने देखा फिर जब वो हम लोगों को लेने आये हमें न्याय चाहिए और उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए |
इस मामले में थाना खरगापुर पुलिस एसआई आर.एल का कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है मारपीट का जिसमें 6 आरोपियों ने किया था है हरदीन रैकवार,दलपू ढीमर,बाबा ढीमर, श्रीमती रचना,श्रीमती शीला ढीमर श्रीमती सुमन ढीमर, ने जमीनी विवाद को लेकर के मारपीट कर रहे थे जिसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है 6 ही आरोपी सभी पुलिस की ग्रिफ्तार में है धारा 223 ,294, 506 34(ipc) धाराओं के तहत पंजीबद्ध कर लिया गया है