भेड़ियों के हमले से यूपी के बहराइच के कम से कम 35 गांव हाई अलर्ट पर हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को जागरूक करने के आदेश के साथ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
Wolf Attacks In UP: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले महसी संभाग में कल रविवार 1 सितम्बर को देर रात भेड़िए के हमले में लगभग ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई और 70 साल की महिला घायल हो गई। अधिकारीयों ने इसकी जानकारी आज सोमवार 2 सितम्बर को दी। हमले को बढ़ते देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वन विभाग द्वारा अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है जबकि 2 भेड़ियों की तलाश जारी है। पिछले दो महीने से भेड़िए के हमले गांव के अलग-अलग हिस्सों में जारी है।
जुलाई के महीने से ही बहराइच जिले में कई गांव में भेड़िए के हमले की खबर लगातार आ रही है जिसमें 2 महीनों में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने बताया कि 17 जुलाई से भेड़ियों द्वार किए गए हमले में मौत की यह आठवीं घटना है। भेड़ियों के हमले में सात बच्चों सहित आठ लोग मारे गए और लगभग 30 घायल होने की खबर है।
रविवार 1 सितम्बर रात में हुई घटना में उन्होंने बताया कि पहली घटना रविवार रात हरदी क्षेत्र के गैरेथी गुरुदत्त सिंह गांव में हुई, जब अंजलि अपनी मां के साथ घर के बाहर सो रही थी और एक भेड़िया उसे उठा ले गया। बच्ची का शरीर घम्बिर हालत में मिला शव गांव से एक किलोमीटर दूर मिला। भेड़िये ने उसके दोनों हाथ खा लिये थे।
दूसरी घटना आज सोमवार की सुबह की बताई जा रही है जिसमें बाराबीघा क्षेत्र के मौजा कोटिया गांव की कमला देवी घायल हो गईं जब एक भेड़िया उनके घर में घुस आया और उन पर हमला कर दिया।
भेड़िए के हमले का निशाना कई गांव, पकड़ने में हो रही मुश्किल
एएनआई के मुताबिक बहराइच जिलाधिकारी (DM) मोनिका रानी ने बताया, “…विशेष समस्या यह आ रही है कि ये घटनाएं एक गांव में न होकर अलग-अलग गांवों में हो रही है… वन विभाग और पुलिस की टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रही है… मैं यह अपील करना चाहती हूं कि कुछ दिनों के लिए लोग जागरूक रहें और घरों के अंदर ही सोएं… ये घटनाएं अलग-अलग माह की है। पिछले महीने यानी जुलाई से अब तक यह आठवीं घटना है… शासन इस मामले को लेकर बहुत संवेदनशील है और शासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है जिसमें सफलता भी मिली है। 4 भेड़िए पकड़े भी गए हैं…” एएनआई द्वारा शेयर सोशल मीडिया X पर एक वीडियो में यह बात कहते हुए वीडियो में नज़र आ रही हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच में आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। 2 भेड़िए बचे हैं।
बहराइच DM मोनिका रानी ने बताया, “…विशेष समस्या यह आ रही है कि ये घटनाएं एक गांव में न होकर अलग-अलग गांवों में हो रही है… वन विभाग… pic.twitter.com/DXoFd760Jt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
ड्रोन से की जा रही निगरानी
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि अधिकारियों ने कल रविवार 1 सितम्बर को पुष्टि की कि उन्होंने ड्रोन की मदद से दो भेड़ियों की उपस्थिति की पहचान की है और उन्हें जल्द ही पकड़ने का लक्ष्य है।
बहराइच डिवीजन के सीओ फॉरेस्ट अभिषेक सिंह ने कहा कि “हमारी पूरी टीम डीएफओ के मार्गदर्शन में यहां रहने वाली है। हमने ड्रोन के जरिए भेड़ियों की मौजूदगी का पता लगाया। दोनों भेड़ियों को इस क्षेत्र में ट्रेस किया गया है। हम आज या कल तक उन्हें पकड़ लेंगे।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहराइच के कम से कम 35 गांव हाई अलर्ट पर हैं। भेड़िए की इस तरह के हमलों से गांव में दहशत का माहौल है। सीएम योगी ने अधिकारियों को जागरूक करने के आदेश के साथ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’