पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ के ग्राम पंचायत बहादुरगंज के 50 साल के रामकुमार प्रजापति सारंगी बजाते हैं। उन्हें बचपन से ही गीत-गाना और सारंगी बजाना पंसद है। दस साल की उम्र से ही उन्होंने सारंगी बजाना और सीखना शुरू कर दिया था। वह कहते हैं कि उन्होंने अपने हाथों से सारंगी बनाई है, जिसे बनाने में उन्हें पांच दिन लगे थे।
जब भी किसी के घर में जन्मदिन या कोई 15 अगस्त या 26 जनवरी का कार्यक्रम होता था तो उन्हें गीत गाने के लिए बुलाया जाता था। सब उन्हें उसके लिए पुरूस्कार और पैसे भी देते थे। वह बताते हैं कि आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से वह सिर्फ दूसरी कक्षा तक ही पढ़ पाए। लेकिन फिर भी वह किताबे पढ़ लेते हैं। वह सोहरे आदि सभी प्रकार के गीत गाते हैं।
उनका कहना है कि जिस प्रकार से लोग पहले गीत सुनते थे। वैसे अब नहीं सुनते। अब फोन,टीवी आदि साधन आ गए हैं तो नई पीढ़ी उसी से गीत सुनती है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने सारंगी बजाना और गीत गाना नहीं छोड़ा।