भारत में मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता हैl भारत के प्रत्येक नागरिक का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता हैl भारत के देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका अभी तक वोट नहीं बना है इनकी यह 24 से 25 साल हो गई है कि भारत के नागरिक तो है पर अभी तक इनका वोटर कार्ड नहीं बना हैl इन लोगों को कहना है कि हमने कई बार कोशिश किया बनवाने की पर अभी तक नहीं बना |
ये भी पढ़ें- चुनाव नजदीक, बेंगलुरु में मिले दस हजार वोटर कार्ड
इनका कहना है कि जब प्रधानी पास आती है या फिर चुनाव पास आता है तो एक आध लोग अधिकारी में दिखाई पड़ते हैंl नहीं तो कोई नहीं आताl गांव में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनका वोट नहीं बना हैl लोग चाहते हैं कि हमारा वोट बनेl लेकिन गांव में कोई अधिकारी नहीं आता हैl हम कहीं जानते नहीं कि हम कहां बनवाएं इसलिए हम कोई अधिकारी आता है तो कहते हैं वरना हम लोग जानते नहीं कहां बनता हैl तो जा नहीं पाते हैं|
जिला अयोध्या ब्लॉक तारुन ग्राम पंचायत है जाने बाजार इसमें एक से दो दर्जन लगभग लोग का वोटर कार्ड नहीं बना हैl प्रधानी 5 साल बीत भी गई और चुनाव होने वाला है फिर भी इन लोगों का वोटर कार्ड नहीं बना हैl आधार कार्ड होने की वजह से जरूरत नहीं पड़ती है इसलिए ज्यादा जोर भी नहीं देते हैंl लेकिन अगर कोई अधिकारी आए तो हम लोग बनवाए जरूर से वहीं कुछ लोगों का अब की पहली बार वोट देने जाएंगे तो लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैंl उनका कहना कि हम पहली बार देखेंगे कि वोट कैसे पड़ता हैl और हम बहुत ज्यादा उत्साहित और एक्साइटिड है|
उनका कहना है कि यह मेरा पहला वोट है और हम अपने प्रत्याशी को सोच समझकर चुनेंगेl हमारा प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो विकास करें और गांव के मुद्दों पर काम करें मतलब विकास के मुद्दों पर काम करें अबकी बार प्रधानी में हम अच्छे प्रधान पद प्रत्याशी को चुनेंगे |
ये भी पढ़ें-हजारों को मिलेंगे वोटर कार्ड