खबर लहरिया National 2024 में चलेगा मोदी मैजिक या विलुप्त होती राष्ट्रीय पार्टियों का होगा राज?

2024 में चलेगा मोदी मैजिक या विलुप्त होती राष्ट्रीय पार्टियों का होगा राज?

जिला अयोध्या व अम्बेडकर नगर जिला। 2024 में लोकसभा का चुनाव है ऐसे में सारी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। प्रचार-प्रसार अभी से शुरू हो गया है। अगर हम बात करें तो वर्तमान सरकार तो कार्यक्रम कर ही रही है लेकिन कांग्रेस सपा और आम आदमी पार्टी का भी प्रचार भी कहीं-कहीं दिख रहे हैं। कुछ पार्टियों ऐसी हैं जो राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी कभी, वह इस समय गायब हैं। आज हम इन पार्टियों के बारे में बात करेंगे।

ये भी देखें – लोकसभा चुनाव 2024 : गठबंधन और बदलते नामों की राजनीति, सांत्वनाओं का खेल

बसपा, जन अधिकार पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी यह सारी पार्टियां जिनका बीते वर्षों में दबदबा हुआ करता था लेकिन अब कहीं इनके पोस्टर तक देखने को नहीं मिलते या हम कहें कि विलुप्त होती जा रही हैं। बहुजन समाजवादी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी, बीते वर्षों से वह गायब होती दिख रही है। हमने कई ऐसे लोगों और पार्टी के लोगों से बात किया जिसमें लोगों ने बताया की पार्टियों में थोड़ा ढीलापन दिख रहा है लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टियां अच्छे से मैदान में उतरेंगी।

आम जनता ने बसपा की काफी सराहना की है। कहा कि उसने काफी काम किया है। इस पार्टी से ज़्यादा कोई काम नहीं कर सकता। उम्मीद है तो सिर्फ बसपा से।

ये भी देखें – ये कल्पना है कि भारत आज़ाद है

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke