आज के मेरे चउरा दरबार शो में आप सबका बहुत बहुत स्वागत है। आज मेरे साथ हैं टीना जो मेडिकल लाइन में जाना चाहती थीं। हाल ही में टेट का पेपर भी दिया है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती महंगाई क्या टीना के सपनों को साकार कर पायेगी?
ये भी देखें – हर 11 मिनट में एक लड़की या महिला की उसके परिवार या साथी द्वारा होती है हत्या – यूएन चीफ़
टीना का कहना है कि एक तो लड़कियों को बहुत काम बाहर निकलने दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ इतनी महंगाई जो उनकी शिक्षा को पूरा नहीं होने देती। सरकार को इस पर कोई पहल लेनी चाहिए। अगर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट को फीस में कोई छूट दी जाए तो बच्चे बहुत आगे जायेंगे और उनका सपना भी साकार होगा।
ये भी देखें – गालियां सिर्फ माँ-बहनों की ही क्यों? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’