शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली के सीएम के रूप में एक मज़बूत दावेदार के रूप में देखी जा रही हैं। वह बीजेपी युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई की सचिव, राष्ट्रीय सचिव, पार्षद, दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी हैं।
27 सालों बाद भाजपा दिल्ली में अपनी सरकार बनाने वाली है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि भाजपा की तरफ़ से राजधानी दिल्ली का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? सीएम बनने की चर्चा में काफ़ी नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें अधिकतर पुरुष व सिर्फ एक महिला नेता का नाम है। वहीं सीएम के रूप में इस महिला नेता की ही सबसे ज़्यादा दावेदारी बताई जा रही है।
हालांकि, कल 19 फरवरी को पता चल जाएगा कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बनता है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में लगभग 4:30 बजे नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
वहीं वर्तमान में आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – भूख-कुपोषण से मरने वाले लोग कथित ‘मुफ़्त राशन-योजनाओं’ के लाभ से ‘परजीवी वर्ग’ नहीं बनते!
दिल्ली के अगले सीएम के रूप में चर्चित उम्मीदवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में इन नेताओं के बारे में ज़्यादा बात की जा रही है – प्रवेश वर्मा (नई दिल्ली), रेखा गुप्ता (शालीमार बाग), विजेंद्र गुप्ता (रोहिणी), सतीश उपाध्याय (मालवीय नगर), आशीष सूद (जनकपुरी), पवन शर्मा (उत्तम नगर) और अजय महावर (घोंडा)
इन सभी नामों में से रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के सीएम के रूप में सबसे ऊपर रहा है।
शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली के सीएम के रूप में एक मज़बूत दावेदार के रूप में देखी जा रही हैं। वह बीजेपी युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई की सचिव, राष्ट्रीय सचिव, पार्षद, दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी हैं।
हालांकि, जहां पहले नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा को दिल्ली के सीएम रूप में सबसे कड़े दावेदार के रूप में बताया जा रहा था, वह द वीक (न्यूज़ वेबसाइट) की रिपोर्ट के मुताबिक़, सीएम पद के लिए नज़रअंदाज़ किये जा सकते हैं। प्रवेश वर्मा दिल्ली के एक प्रमुख जाट नेता हैं जिसने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आप पार्टी के अरविन्द केजरीवाल को बड़े अंतराल से हराया था।
भाजपा नेता रेखा गुप्ता के बारे में जानें
मुख्यमंत्री बनने की उम्मीदवार के रूप में शामिल रेखा गुप्ता हरियाणा के जींद जिले से आती हैं। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, उनका जन्म जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव में साल 1974 में हुआ था। जब वह दो साल की थीं तो पिता की नौकरी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में बतौर मैनेजर के रूप में लगी। नौकरी लगने के बाद वह दिल्ली चले हुए। इसके बाद साल 1976 में उनका पूरा परिवार दिल्ली में आकर बस गया। उनकी पूरी पढ़ाई दिल्ली में हुई। इस दौरान वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ राजनीति में आ गईं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव व प्रधान भी रह चुकी हैं।
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के बारे में जानें
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रवेश वर्मा पिछले लगभग 30 सालों से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उनके चाचा उत्तर दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं और बीजेपी की टिकट पर मुंडका से चुनाव लड़ चुके हैं।
वह पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके हैं। वह महरौली से भी विधायक रह चुके हैं। उनकी राजनैतिक यात्रा साल 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में महरौली सीट से हुई थी।
सीएम शपथ समारोह में शामिल होंगे ये लोग
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में मशहूर गायक कैलाश खेर के साथ 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, प्रमुख देशों के राजनयिक (ये वो लोग होते हैं जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेशी देशों में भेजे जाते हैं), तक़रीबन 50 फिल्मी सितारें और उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, जिनमें लाड़ली बहन योजना की महिलाएं भी शामिल हैं, उन्हें भी इस समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।
बता दें, राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें अपने नाम की। वहीं आप पार्टी को 22 सीट व कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’