जीवनसाथी के गुजरने का दुःख स्त्री और पुरुष दोनों को एक जैसा होता है, फिर सारी संवेदनाएं पुरुष की तरफ और सारी पाबंदियां महिला के हिस्से क्यों आ जाती हैं? उसके गले में ‘विधवा का टैग’ डालकर कदम-कदम पर ये एहसास क्यों दिलाया जाता है कि उसकी जिंदगी में अब सब कुछ खत्म हो गया है?
आज हम बात कर रहे हैं शादी की। शादियों में विधवा महिलाओं को दूल्हे का मौर नहीं छूने दिया जाता।
ये भी देखें – लाल बंगले में क्यों बैन है महिलाओं की एंट्री? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’