खबर लहरिया जिला क्या आप भी अपने पति को बाबू, सोना कहकर बुलाती हैं? बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेंगे

क्या आप भी अपने पति को बाबू, सोना कहकर बुलाती हैं? बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेंगे

बोलेंगे बुलवाएंगे हंस कर सब कह जाएंगे। दोस्तों फिर से हाजिर हूँ मैं एक नये मुद्दे के साथ। कुछ अटपटी-चटपटी कुछ अनकही अनसुनी बातों के साथ और नारीवादी चश्मे के साथ।

इस बार भी आप उत्सुक होंगे शो का मुद्दा जानने के लिए चलिए तो बता ही देती हूँ। इस बार मेरे शो का मुद्दा महिलाएं अपने पति का नाम क्यों नहीं लेती हैं। महिलाएं ग्रामीण स्तर की हो या छोटे कस्बे शहर से आज भी वो अपने पति का नाम नहीं लेती। गांव जाओ और महिलाओं से उनके पति का नाम पूछ लो बस एक अच्छी सी मुस्कान या हंसी के साथ आस-पास खड़े लोगों से कहने लगती हैं। अपने चाचा का नाम अपने भय्या का नाम बता दे अगर पास नहीं है कोई एक लम्बी आवाज़ देकर किसी को बुलाएंगी। चाहें 10 से 15 मिनट में दूसरा व्यक्ति आए फिर नाम बताएं लेकिन खुद नाम नहीं बता सकती।

ये मेरे साथ भी हुआ है। मैं शूरू-शूरू में अपने पति का नाम लेकर बुलाती एक दिन दो दिन तीसरे दिन मेरी जेठानी आई और बोली ऐसे नाम नहीं बुलाया जाता, लोग हंसेंगए… कहेंगे बहू बत्तमीज़ है। मैंने कहा वो भी तो मेरा नाम लेते हैं। मैं क्यों नहीं ले सकती। उन्होंने अपने बच्चे का नाम लेकर कहा तुम कह दिया करो फलाने के चाचा, मेरी तो आदत पड़ी थी। नाम लेने धीरे-धीरे आदत खत्म तो हुई लेकिन अभी तक समझ नहीं आया। ऐसा क्यों,क्यों पत्नी नाम नहीं ले सकती। अपने पति का शायद मेरे शो में मेरे सवाल का जवाब मिल जाए ये सवाल आपके मन मे भी होगा तो चलिए जानते हैं।

 ये भी देखें – तुम काम ही क्या करती हो? बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेंगे

सवाल महिलाओं से-

1- आप अपने पति को क्या कह कर बुलाती हैं?
2- क्या आप अपने बड़े बच्चे का नाम लेकर उसके पापा, इसके चाचा या इनके भय्या इनके दादा ऐसे बुलाती हैं?
3- कभी नाम लिया है अपने पति का?
4- क्यों नहीं लिया नाम, मना किया जाता है या शर्म आती है?
5- अगर आप नाम लेंगी तो क्या होगा, कुछ अबशगुन हो जाएगा?
6-अच्छा तो आपके पति आपका नाम लेते हैं वो ले सकते हैं आपका नाम या वो भी नहीं लेते?

पुरुषों से सवाल-

7- आप अपनी पत्नी को क्या कह कर बुलाते हैं?
8- और आपकी पत्नी क्या कह कर बुलाती हैं?
9- क्यों पत्नियां पति का नाम नहीं ले सकती कोई खास कारण है क्या?
10 -आपको क्या लगता है पत्नी को पति का नाम नहीं लेना चाहिए?

टिप्पणी-

तो देखा दोस्तों, कहते हैं पति-पत्नी एक साइकिल के दो पहिए हैं परिवार समाज से पहले सबसे पहले पति-पत्नी का नाम जुड़ता है, लेकिन हमारे समाज में आज भी रूढ़िवादी सोच लोगों पर हावी है। सदियों से चला आ रहा पति का नाम पत्नी नहीं ले सकती पर पति ले सकता है। ये क्या नियम कानून है समाज के… क्या हो जाएगा अगर पत्नी भी अपने पति का नाम ले लेती है?

दोस्तों कैसा लगा आपको मेरा ये शो। अगर आपको मेरा ये शो पसंद आया है तो लाइक करें, सब्सक्राइब करें, कमेंट कर कि आप किस तरह के मुद्दे पर मेरा शो देखना चाहते हैं। हमें बतायें… मैं जरूर आपके सुझाए गये मुद्दे पर अपना शो लेकर आऊंगी। तो चलती हूँ मैं फिर आऊंगी एक नये मुद्दे और नारीवादी चश्मे के साथ।

ये भी देखें – बेटी-बेटा एक समान तो पढ़ाई में असमानता क्यों? बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)