दोस्तों आज के जमाने में जागरुकता कितनी भी बढ़ जय लेकिन हमारा समाज लड़कियों की दोस्ती को गुनाह ही मानता है| यही कारण है कि लड़कियां अपनी बात रखने में मजबूर हो जाती हैं और अंदर ही अंदर घुटती रहती हैं खुदा सहती रहती हैं और अंत में मौत को गले लगा लेती है, तो ऐसा ही एक माला लेकर आई हूं मैं आपके सामने मेरे तो रूह कांप यह थे लेकिन शायद आप सुनेंगे तो आपके भी रूह कांप जाएंगे तो बने रहिए इस पुरे विडियो को देखने के लिए मेरे साथ जासूस या जर्नालिस्ट पर....
मामला कालिजंर थाना अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले का है| जहां 7 मई को सुबह एक लडकी की घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया। जिसको सुनते ही परिवार और मोहल्ले में कोहरा मच गया और अनन फनन में पुलिस को सुचना दी गई| मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया तो क्या आप भी सुना और जानना चाहेंगे इस घटना के पीछे का कारण तो आइए सुनते हैं|
जब मैने इस मामले पर कबरेज करना चहा तो परिवार वालों ने कैमरे में आने से मना कर दिया| बहुत कोशिश करने के बाद लड़की के पिता ने आप कैमरा बताया कि 15 जून को लडकी की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। गुरुवार को कन्या भोज कराए जाने की योजना थी। बुधवार की रात को रोहिणी ने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह जब लडकी नजर नहीं आई तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खोलकर देखा तो नए कपड़े और पहनावे से सजी लड़की का शव फंदे पर लटक रहा था। जब मैंने पूछा कि क्या वह लड़की उस शादी से खुश नहीं थी क्या या किसी से प्यार करती थी तो इस बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लड़की के पिता ने कहा ऐसा कुछ नहीं था और शादी से भी लड़की खुश थी अब उसके मन में क्या चल रहा था क्यों उसने ऐसा किया यह वह नहीं बता सकते|
इस मामले पर जब मैंने आस-पड़ोस में बात करनी चाहिए और गहराई से लोगों से जानना चाहा तो लोगों ने कैमरे के सामने आने और ऑडियो में बात करने से मना करते हुए कहा कि यह किसी की इज्जत का सवाल है इसलिए जब उनके परिवार वाले इस बात को उजागर नहीं कर रहे हैं तो वह भी कुछ नहीं कह सकते लेकिन सच बात तो यह है कि वहां पर इलाहाबाद बैंक में तैनात कैसियर का बेटा और वह लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे यहां तक कि जिस दिन लड़की खत्म हुई है बताया जा रहा है कि उस दिन भी उन्होंने एक-दूसरे से फोटो दिखाते हुए विडियो कॉल पर बात की है लड़की की शादी तो 15 जून की थी लेकिन लड़के की शादी तो अभी ही होनी थी और 8 तारीख को शायद उस की बारात भी थी इसके बाद पता नहीं क्या हुआ कि लड़की और लड़के दोनों ने उसी रात एक ही टाइम पर फांसी लगा ली है इधर लड़की ने लगाई है उधर लड़के ने लगा ली है और दोनों ने साथ मौत को गले लगा लिया| जबकि अगर प्यार करते थे और घर परिवार कुछ ऐतराज कर रहा था तो कहीं जाकर शादी या कोर्ट मैरिज कर लेते पर ये नहीं करना चाहिए था|
इस मामले पर कालिंजर ऐसो राजकुमार यादव ने बताया की ऐसा कोई मालला समझ में नहीं आया उनको सुचना मिली थी और मौके पर जाकर पंचनमा भर पोस्टमार्टम कराया गया है|
अब सवाल ये उठता है कि अगर प्यार किया था और साथ रहेंना था तो जब शादी की तारीखें पक्की हुई तो उन्होंने क्यों अपनी बात नहीं रखी प्यार करना ठीक है लेकिन प्यार में जान गवाना यह कहां का सही है और क्यों इस मामले की तहकीकात नहीं कर रही है पुलिस कि आखिरकार उनकी मौत के पीछे का कारण क्या है अगर इस मामले में पुलिस तहकीकात के साथ कड़ाई से छानबीन करें तो हो सकता है कि कुछ निकल कर सामने आये| लेकिन पुलिस को तो अपनी फार्मेटी अदा करने से मतलब और समाज परिवार जागरूकता होने के बाद प्यार को नहीं मनता यही करण है कि दो प्यार करने वाले अपनी जिन्दगी गवां देते हैं|
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।