खबर लहरिया जिला ललितपुर: क्यों नहीं हो रहा लरगन गाँव में नाली का निर्माण? आने-जाने में होती दिक्कते

ललितपुर: क्यों नहीं हो रहा लरगन गाँव में नाली का निर्माण? आने-जाने में होती दिक्कते

गांव लरगन ब्लॉक महरौनी जिला ललितपुर गांव लरगन के लोगों का कहना है कि हम लोग गाँव में नाली का निर्माण नहीं करवाया है जिससे पानी का भराओ है है इसको लेकर हम हम लोग कई साल से परेशान है कई बार शिकायत भी कर चुके हैं पर हमारे यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है जैसे कि जब हम लोग अपने मकानों के दरवाजे पर बैठते हैं तो बहुत बदबू आता है और हम लोग दरवाजे पर नहीं बैठ जाते जैसे जहां-जहां देखा जाए तो हमारे यहां कहीं नाली का निर्माण नहीं हुआ है |

पूरा गांव में ऐसे ही कीचड़ बह रहा है सरकार कहती है कि स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन करा दे आज भी हमारा गांव देखा जाए तो ऐसा नहीं है जैसी की साफ सफाई नहीं होगी तो मलेरिया मच्छर डेंगू जैसी बीमारियां उत्पन्न होती है बोलते हैं कि जब आ जाएगा तो हम नाली बनवा देंगे पर हमारे गांव में कोई नाली का निर्माण हुआ है और हमारा गांव ऐसा है प्रधानी के चुनाव आने वाले हैं तो हमारे गांव में ऐसा कोई भी विकास नहीं हुआ है कि जिसकी हम लोग विकास को लेकर के तरक्की करें तो हम लोगों को लेकर बहुत परेशान हैं