कोरोना के प्रकोप से बचने का तरीका सिर्फ वैक्सीन ही है. इसलिए, वैक्सीन से जुड़े भ्रामक दावों का सच जानें टीचर दीदी से.
Covid के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं. भारत में भी इसके कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना का प्रकोप न झेलना पड़े इसलिए जरूरी है कि वैक्सीन लगवाई जाए, लेकिन फिर भी कई लोगों में इसे लेकर झिझक और डर है. लोगों के मन में टीके के साइड इफेक्ट को लेकर कई भ्रम हैं.
क्विंट की वेबकूफ टीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे कई दावों की पड़ताल कर रही है, जिनसे वैक्सीन को लेकर लोगों की झिझक और बढ़ सकती है.
टीचर दीदी की क्लास में एक्सपर्ट डॉ. अश्वनी सेत्या कोरोना वैक्सीन और इसके साइड इफेक्ट से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं. फिर चाहे वो ये सवाल हो कि टीका लगवाने से आंखों की रोशनी कम हो जाती है या फिर दिमाग में खून जम जाता है? डॉ. सेत्या ने इनके साथ-साथ टीका लगने से शरीर में सूजन आ जाने जैसे बाकी दूसरे भ्रामक सवालों के भी जवाब दिए.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हर मैसेज को सच न मानें, टीचर दीदी की क्लास में वैक्सीन के साइड इफेक्ट से अपने सारी शंकाओं को दूर कीजिए.
ये भी देखें – COVID-19 टीकाकरण के बाद भी कोरोना नियमों का पालन और Mask क्यों जरूरी है?
यह श्रृंखला क्विंट हिंदी और ख़बर लहरिया पार्टनरशिप का अंश है। लेख क्विंट द्वारा लिखा और रिसर्च किया गया है।