बांदा जिला के पैलानी तहसील में वृद्ध दिव्यांग के लिए समाज कल्याण विभाग से कैंप लगाया गया 29 अक्टूबर को, जिसमें सभी ग्राम पंचायत में अलाउंस माइक द्वारा कराया गया था l कि आज पैलानी तहसील में वृद्ध , दिव्यांग लोग आकर अपने – अपने फार्म भरकर ऑनलाइन आवेदन करा दिया जाएl जिसमें सबको पेंशन मिलने लगे इसलिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी दिव्यांग वह वृद्धा अलग-अलग कैंप लगाकर फार्म भरकर के ऑनलाइन आवेदन किया गया l जिसमें बहुत सारी विधवा महिला पेंशन के आश्रय में आकर अपना खर्च और घर काम छोड़कर खर्चा लगाकर पैलानी तहसील आये l यह सरकार की तरफ से हर साल योजना आती है, 3 साल में नए तरीके से निशुल्क कराया जाता है |
दिव्यांगों की रोमांचक मैराथन दौड़ का लीजिए मज़ा
महिलाओ का आरोप है की हमारा फार्म नहीं भरा गया है किसी कारन से छूट गया है, हमारा समय और पैसे की बर्बादी हुई l इस मामले में समाज कल्याण विभाग के सहायक अधिकारी, आलोक कुशवाहा का कहना है कि, जो गांव में ग्राम पंचायत द्वारा मुवादी कराई गई है 1 दिन पहले से गांव के अलावस किया गया था |
दिव्यांगों के लिए वाराणसी में किया गया मतदाता जागरूकता
पैलानी तहसील में समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धा वह विकलांगों के लिए कैंप लगाकर फार्म भरे जाएंगे, जिसमें 60 साल के उम्र वृद्धा पुरुष या महिला हो उनके फार्म भरे जाएंगे, यह जानकारी जो ग्राम पंचायत द्वारा दी गई हैl यहां पर काफी विधवा महिला भी आई हैं, उनके फार्म नहीं भरे गए हैं और उनके फार्म वापस कर दिया गया है, जब वृद्धा के लिए कैंप लगाया जाएगा तभी उन लोगों के फार्म भरकर ऑनलाइन करा दिया जाएगा l जो लोगों को जितना आदेश था, उतना ही काम किया है इसके बाद सेवाएं बंद कर दिया गया था जो लोग रह गए हैं, उन लोगों के लिए या बांदा जाकर समाज कल्याण विभाग कार्यालय में अपना फार्म जमा कर सकते हैं |