उत्तर प्रदेश बांदा जिला जसपुरा ब्लॉक के चौकी पुरवा के रहने वाली जनता का आरोप है कि हमारे गांव का दबंग कोटेदार राशन नहीं देता है जब राशन कार्ड हमारे पास अंतोदय बने हुए थे उसने हमसे अंतोदय राशन कार्ड जमा करा लिया था जब ऑनलाइन राशन कार्ड आए थे उसी राशन कार्ड जो गरीब महिलाएं हैं जिनके पास अंतोदय बने हुए थे अंतोदय अपात्र लोगों को दिया गया है जो गरीब पात्र महिलाएं हैं बेसहारा आशाएं हैं |
उनके राशन कार्ड दूसरे को कोटेदार द्वारा अपात्र लोगों को दे दिया गया है फिर भी उनको पात्र गृहस्थी वाले राशन कार्ड में गल्ला नहीं दिया जा रहा है इसलिए कभी जनता पैलानी तहसील में आकर राशन कार्ड बनवाने की मांग की इस मामले में पैलानी तहसील के जिला पूर्ति अधिकारी राजकुमार गुप्ता ने ऑफ़ कैमरा बताया है की लोगो के ऑनलाइन फार्म भर दिया गया है जैसे आगे से बन कर आएगा उन्हें दे दिया जायेगा |