उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा सभा का चुनाव होगा इसके लिए पहले से ही सारी पार्टियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में भाजपा की सत्ता है तो चलिए हम अयोध्या जिले में रहने वाले युवाओं से जानते हैं कि उनका क्या रुख है। क्या लगता है उनको कि 2022 के विधानसभा के चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी पड़ेगा और कौन बहुमत से जीत हासिल करेगा।
ये भी देखें – बांदा: पिपरहरी गाँव में बसपा और बीजेपी का बोलबाला
गांव के युवाओं से बात करने पर पता चला अधिकांश युवा योगी आदित्यनाथ की तरफ से उनका कहना है उनके जैसा काम कोई नहीं किया है और वह इस बार आएंगे तो और अच्छा काम करेंगे चाहे वह राम मंदिर हो या किसी कानून बिल का वापस लेना हो विकास का काम भी अच्छा किया है। जो पूछा ब्रिज गाड़ी पर क्या कहना चाहेंगे उन्होंने कहा एक साथ सारी काम नहीं हो सकते तो इस बार जब आएंगे तो उनका पूरा फोकस बेरोजगारी पर होगा।
वहीं दूसरी अन्य का कहना है कि इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया होगा और पूर्ण बहुमत की सपा पार्टी बनेगी क्योंकि सपा 2017 से पहले उसने बहुत सारे काम किए थे। चाहे वह कन्या विद्यालय मेट्रो का चलाना या फिर काम लेकिन इनके आने के बाद कोई भी काम नहीं हुआ और ना ही शिक्षा के प्रति कोई भी वैकेंसी वगैरा निकाले हुए हैं। बच्चे तैयारी कर कर के परेशान हो गए हैं। ऐसे में इस बार सत्ता का बदलना बहुत जरूरी।
ये भी देखें – अयोध्या: युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य और कैरियर
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)