महाकुंभ 2025: बुधवार, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दौरान महाकुंभ में कथित पवित्र स्नान के लिए करोड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हुई, जिससे क्षेत्र में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। कथित पवित्र स्नान के लिए लोगों के बीच धक्का-मुक्की की भी ख़बरें सामने आईं जिसमें मौजूदा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तक़रीबन 30 लोगों की मौत होने की ख़बर है। इसके बाद से उनके परिजन उनके शव व उनका पता मालूम करने के लिए हर अधिकारी के पास जा रहे हैं, लेकिन उनके लिए आश्वासन कौन दे रहा है? जानें क्या कहते हैं उनके परिजन, जो कुंभ तो गए लेकिन अब कभी वापस घर नहीं लौटेंगे…….
घटना से जुड़ी रिपोर्ट यहां पढ़ें –
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ से कई लोगों की मौत, जानें कुंभ में भगदड़ का इतिहास
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’