कहने को आजकल लड़कियां हवाई जहाज चला रही हैं पर आज भी समाज लड़कियों की ड्राइविंग से डरता है। लड़कियों का बाइक चलाना, स्कूटी चलाना लोग पसन्द नहीं करते हैं। एक तो लड़कियों को जल्दी ड्राइविंग करने की परमिशन नहीं मिलती। अगर मिल भी गई तो वो लड़कियां होती हैं जो थोड़ा हाई-फाई सोसाइटी से आती हैं। मध्यम क्लास के लोगों को जल्दी ड्राइविंग का मौका नहीं मिलता और मिल भी गया तो उन्हें परमिशन सिर्फ इतनी होती है की स्कूल,कोचिंग से सीधे घर आना, कहीं जाना नहीं।
ये भी देखें – महिलाओं की पैसे रखने की सेफ जगह क्या है? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
सबसे बड़ी बात लड़कियां ड्राइविंग करती हैं तो लड़कियों की ड्राइविंग में परिवार भरोसा नहीं करते, डरते हैं उनके साथ बैठने में….जबकि लड़कियां बहुत अच्छे से ड्राइविंग करती हैं। वहीं लड़के आए दिन एक्सीडेंट करते हैं, ओवर टेक के चक्कर में खुद चोट खाते हैं, दूसरो को भी चोट देते हैं फिर भी लोग लड़कियों की ड्राइविंग पर भरोसा नहीं करते।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’