निर्वाचन आयोग ने चार वरिष्ठ नेताओं – यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, बसपा प्रमुख मायावती और सपा नेता आजम खान पर 48 से 72 घंटों के लिए उनके चुनाव प्रचारपर रोक लगा दी है | यह निर्णय इन नेताओं के आपत्तिजनक बयानों को मद्देनजर रख कर लिया गया है |
आदित्यनाथ एवं अजीज खान पर 16 अप्रैल को 72 घंटे और मायावती एवं मेनका गांधी पर 48 घंटों का प्रतिबंध लगाया गया| इस प्रतिबंध के अंतर्गत वे सार्वजनिक रैलियों, साक्षात्कार, बैठकों एवं मार्गचलित कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे|
आदित्यनाथ ने ‘ग्रीन वायरस’ एवं ‘अली-बजरंग बली’ कथन का इस्तेमाल 9 अप्रैल को मेरठ में चुनावी दौरे के वक्त किया था| बसपा प्रमुख मायावती ने 7 अप्रैल को देवबंद सहारनपुर में अपनेउत्तेजनात्मक भाषण में मुसलमानों से अपील की थी कि वह बसपा के उम्मीदवार को ही वोट करें|
अपने बचाव में आदित्यनाथ का कथन है कि उन्होंने ‘ग्रीन वायरस’ वाक्यांश का इस्तेमाल उस विचारधारा के लिए किया जो धर्म के नाम पर राजनैतिक वोट बटोर दी है| मायावती का कहना है कि शाहऔर मोदी आज भी नफरत फैला रहे हैं लेकिन उन पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध लागू नहीं