Chitrakoot News, Hindi News, Latest News, Bundelkhand News
बुंदेलखंड और सुखा का चोली दमन का साथ है ये एरिया पहाड़ी होने के साथ ही पानी कि किल्लतों से भरा हुआ है. बुंदेलखंड के ही चित्रकूट जिले के मानिकपुर ब्लाक में तालाब तो लगभग 300 है लेकिन पानी कुछ ही में दिखेंगे.
यहाँ के लोग हो या मवेशी सब प्यास से तदप रहे है. इन्सान अपना तो कुछ जुगाड़ कर लेते है लेकिन मवेशियों का क्या. लोग उन्हें खुला छोड़ने पर मजबूर है. पिने का पानी भी लगभग 1 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है.
प्रधान बजट न होने का रोना रोते है तो विभाग हर संभव प्रयास करने का दिलासा देते हैं. लेकिन पानी कि समस्या जस की तस रहती है. हर साल लाखों पर्यटक यहाँ आते है क्योकि चित्रकूट का दूसरा नाम धर्म नगरी भी है. लेकिन इस नगरी में जहाँ मंदाकनी अपने गति से बहती है लेकिन लोग एक एक बूंद को तरसते है.