खबर लहरिया आवास ललितपुर : जब सचिवालय में भरा भूषा तो कहाँ हो ग्रामीणों की मीटिंग

ललितपुर : जब सचिवालय में भरा भूषा तो कहाँ हो ग्रामीणों की मीटिंग

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गाँव खिरिया लटकंजू के लोगों की शिकायत है कि सचिवालय में उनकी किसी भी समस्या की सुनवाई नहीं की जाती है। लोगों का कहना है कि आखिरी बार 2007 में सचिवालय में मीटिंग हुई थी। उसके बाद से आज तक सचिवालय लोगों की समस्या का केंद्र छोड़कर अन्ना जानवरों के रहने का स्थान बन गया है।

लोगों की शिकायत है कि अन्ना जानवरों द्वारा बहुत गंदगी फैलाई जाती है और जो लोग सचिवालय के पास रहते हैं उन्हें गंदगी की वजह से काफी परेशानी होती है। गंदगी की वजह से लोगों में बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है। कई बार लोगों द्वारा प्रधान को सफाई के लिए भी कहा गया। लेकिन तब भी प्रधान की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गयी। सचिवालय को साफ़ करके मीटिंग कराने की बजाय मीटिंग स्कूल में की जाती है।

गाँव के लोगों का कहना है कि जब ढेर सारे पैसे खर्च करके सचिवालय बनाया गया है तो उसका सही से उपयोग भी किया जाना चाहिए। महरौनी विधायक मनोहर लाल का कहना है, उनके पास किसी भी तरह की शिकायत नहीं है। अगर उन्हें पता होता तो वह कार्यवाही करवाते। उनका कहना है कि क्यूंकि अब समस्या का उन्हें पता है तो जल्द ही गाँव की सफाई भी करवा दी जाएगी।