जिला चित्रकूट, ब्लॉक मऊ, गांव खोहर मजरा पलटन पुरवा। यहां आज लगभग 70 साल से लोग बसे हुए हैं लेकिन कोई विकास नहीं है। अभी तक न बिजली न तार न ही खंभा लगा हुआ है। यहां तक यहां पर नाली, सड़क खड़ंजा और शौचालय भी नहीं है। यहां के निवासी मनतोरिया का कहना है कि इतने साल हम लोगों को बसे हो गए पर यहां कोई विकास नहीं है। बरसात का मौसम जब होता है तो गांव में बिजली नहीं होती है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’