खबर लहरिया Blog आवास योजना चला कर हर घर को छत देने का वादा, ग्रामीणों का सपना कब होगा पूरा ?

आवास योजना चला कर हर घर को छत देने का वादा, ग्रामीणों का सपना कब होगा पूरा ?

एक तरफ देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना चला कर हर घर को छत देने का वादा किया है. जिससे लोगों को रहने के लिए दिक्कतों का समना न करना पडे़. वहीं दूसरी तरफ पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ में ग्रामीण इलाके में कई ऐसे परिवार हैं जो इस प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है|

ग्रामीणों का कहना है कि जब से सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई,तब वह लोग सपना देख रहे हैं की उनके भी पक्के घर बनगें. लेकिन 5 साल से अधिक होने जा रहा है| अभी तक हमारे आवास नहीं बने| लोग कि ये भी कहना है कि ग्राम पंचायत में सचिव और  सरपंच से कहकर थक चुके की हमको भी आवास पास कर दिए जाएं. लेकिन हम लोगों के आवास पास नहीं किए जा रहे हैं| जबकि वह लोग पात्र हैं और चाहते है की पहले उनके घरों की जांच कर ली जाए इसके बाद ही आवास पास किए जाएं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं है|

जबकि उन गरीबों के लिए ही आवास योजना चलाई गई है कि जो लोग कच्चे घरों रहते है.उनको लाभ मिल सके| उसमें जो नियम  और शर्ते हैं की पात्र  व्याक्ति के पास खेती करने वाली जमीन 3 बीघा से अधिक ना हो न कोई वाहन घर पर हो न हो इन्ही सब चीजों की जांच भी होती है इसके बाद आवास दिए जाते हैं| पर उनके पास ये सभी चुजें नहीं हैं और वह पूरी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं| इसके बाद भी उनको लाभ से वंचित रखा जा रहा है|

 कच्चे घरों में कर रहे है गुजारा

लोगों का कहना है कि अभी फिलहाल में वह लोग घास और मिट्टी लकड़ी से बने हुए कच्चे घरों पर रहे कर गुजारा  कर रहे हैं.जहां पर आए दिन कीड़े मकोड़े निकलते रहते हैं बारिश में तो पानी भी भर जाता है.जिससे पूरा घर गिर जाता है| घर के सभी सदस्य रात-रात भर बैठ कर गुजार लेते है पानी को निकालने में ही सारा समय लग जाता है| हम गरीब परिवार से है यदि इतने पैसे होते तो खुद ही बनवा लेते अपना घर सरकार का इंनतजार नहीं करते,लेकिन मजबूर है|

बेटी बाई बताया है कि कई दिनों से इनके घर में साप घुसा हुआ है और अंदर जाने में डर लगता है| जब बारिश होती है, तो हमारे मकान लबालब भर जाते हैं लेकिन अधिकारियों को यह सब समस्या नहीं दिख रही है| सरकार के वादे उनके लिए कागजों में चल रहे हैं जब उनको लाभ नहीं मिल रहा|

आवास के लिया शिकायत पत्र भी दिया

इस पूरी समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने माननीय भरत मिलन पांडे ब्लॉक अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी. जहां पर इन्हें आश्वासन दिया गया कि इनकी पूरी तरह से जांच करवाई जाएगी| अगर यह लोग पात्र हैं,तो इनको आवास दिए जाएंगे इनको अभी तक आवाज क्यों नहीं दिए गए हैं? यह सब जांच करवाने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएँगी

इस पूरी समस्या को लेकर सबदुआ के सचिव संतोष शुक्ला का कहना है कि जब यहां पर सर्वे किया गया था तो इनमें से कुछ लोगों के नाम सर्वे में छूट गए थे जिसके कारण 2011 की जनगणना में इनके नाम ना जुड़ने की वजह से इनके आवास नहीं आए हैं| अब दोबारा से जनगणना करवाई गई है,तो इन लोगों के नाम जोड़े गए है| अब इन लोगों के नाम जैसे ही आएंगे. इनके आवास पास हो जाएंगे और  इनको आवास दिया जाएगा|


 ब्लॉक अध्यक्ष भरत मिलन पांडे  का कहना है कि हम इस पूरी समस्या में जांच करवाएंगे और जो पात्र होगा उनको आवास दिए जाएंगे 23 लोग आए थे अजय गढ़ ब्लॉक के जिनको आवास नहीं दिए गए हैं| जिनमें ममता, चिंजी बाई, मथुरिया बाई, सुक्वर, बेटी बाई, लछमन,कमलेश, चंदा, खिमिया, लडिलिया, इत्यादि लोग शामिल थे |

रजनी कुमारी