जिला वाराणसी ब्लॉक चिरईगांव गाँव मुस्तफाबाद में 12 हज़ार लोगों की आबादी है। जानकारी के अनुसार, गाँव में इस समय 200 परिवार ऐसे हैं जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। जिसकी वजह से वह अब भी झोपड़ पट्टी में ही रह रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि उन्होंने कई बार गांव के प्रधान और अधिकारीयों से भी बात की।
ललितपुर : आवास के पैसे न देने पर प्रधान ने की मारपीट, गाँव वालों का आरोप
फिर भी उन्हें आवास नहीं मिला। जब चुनाव आते हैं तो प्रधान द्वारा बड़े-बड़े वादे किये जाते हैं। जब वह जीत जाते हैं तो सारे वादे धरे के धरे रह जाते हैं। बारिश होती है तो लोग पानी डालकर रहते हैं। लोगों का कहना है कि गाँव में तीन बार से एक ही प्रधान है। इसके बावजूद भी गाँव में कोई विकास नहीं हुआ है। गाँव की प्रधान समहुता देवी के बेटे राजेंद्र का कहना है कि उनके द्वारा 337 आवास की मांग की गयी थी।
जिसमें से अभी तक सिर्फ 25 आवास ही पास हुए है। वहीं इस मामले में खंड विकास अधिकारी मीनाक्षी पांडे ने खबर लहरिया को ऑफ कैमरा बताया कि उन्होंने जांच के लिए आगे बोला है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी तो बताया जाएगा।