नमस्कार दोस्तों मैं हूं गीता लेकर आई हूं अपना सो जासूस या जर्नालिस्ट।दोस्तो हमारा समाज चाहे कितने भी आगे बढ़ जाये, पर पित्र सत्ता वाली सोच आज भी समाज मे हावी है। गलती किसी की भी हो पर हमारा समाज हमेशा महिलाओ और लड़कियों को ही दोषी मानकर उन्हें ही सजा देता है। ऐसा ही केस लेकर आई हूं आपके साथ। तो इस पूरे वीडियो को देखने के लिए बने रहिये मेरे साथ जासूस या जनर्लिस्ट पर।
ये भी पढ़े : साजिशों से भरे केस का खुलासा देखिये जासूस या जर्नालिस्ट में
दोस्तो मामला चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र में एक गाँव का है। जहां पर 18 नवम्बर 2020 को एक लड़की को फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने पर डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंच तत्यपरता दिखाते हुए बचाया था। उसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, और पुलिस ने खूब वाहवाही लूटी थी। पर क्या किसी को पता है कि वो लड़की क्यों आत्महत्या कर रही थी। नही तो आज हम आपको बताएंगे, जिसको सुनकर शायद आप भी दंग रह रहेंगे। दोस्तो पीड़ित लड़की की बहन ने बताया कि हमने अपनी को उस दिन सुबह सुरेंद्र यादव के कमरे की तरफ जाते हुए देखा, फिर कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए देखा। उसके बाद हमारी बहन कमरे के अंदर चली गई और अंदर से गेट बंद कर लिया। हमने तुरंत डायल112 को फोन करके बताया। 20 मिनिट में पुलिस आ गई और दरवाजा तोड़कर बहन को फांसी लगाने से बचा लिया।
पर जब हम लड़की से मिले और फाँसी लगाने का कारण गोपनीय तरीके से पूछा तो रोगंटे खड़े करने वाली बाते निकल कर सामने आई। तो क्या आप भी जानना और सुनना चाहेंगे, उस लड़की के आत्महत्या करने के पीछे का कारण तो सुनिए।
ये भी पढ़े : लॉकडाउन में कितनी बढ़ी महिला हिंसा सुनिए जासूस या जर्नालिस्ट में
उस लड़की ने बताया की हम आदिवासी जात के है, और हमारे गाँव के सुरेंद्र द्विवेदी नाम के लड़के से हमारा दो साल से प्रेम प्रसँग चल रहा था। हम दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे। मेरे पेट मे 4 महीने का गर्भ है, यह सुरेंद्र को भी पता था। पर अचानक से सुरेंद्र गायब हो गया। मैंने बहुत संपर्क करने की कोशिश की पर उसका कोई पता नही चला। एक दिन हम सुरेंद्र के घर गए पता करने तो उसके परिवार वालो ने मुझे गाली गलौज करके भगा दिया। दूसरे दिन सुरेंद्र के पापा ने मुझे अपने घर बुलाया और कमरे में बंन्द करके मुझे जबरजस्ती गर्भपात वाली गोली खिला दी और एक दिन मुझे कमरे में बंद भी रखा दूसरे दिन जब मैं अपने घर आई और अपने घर वालों को सारी बात बताई तो परिवार वालों ने मुझे चुप रहने के लिए कहा। हम थाना भी गए पर कोई सुनवाई नही हुई, क्योंकि उच्च जाति का विधायक भी है।
जब भी मैं बाहर पानी के लिए या शौच के लिए, या किसी भी काम के लिए जाती तो सुरेंद्र के परिवार वाले मुझे ताना देते और कहते कि अब क्या कर लोगी हमारा, जो था वह हमने मिटा दिया और मेरी बेइज्जती करते थे। कहते थे कि अगर ज्यादा कुछ करोगी तो पूरे गाँव मे और जहाँ तुम्हारी शादी होगी वहाँ ये सारी बात बता देंगे। क्योंकि वो उच्च जाति के लोग है। और हम आदिवासी जाति के है। उनकी बराबरी नही कर सकते, सुरेंद्र भी मुझे छोड़कर भाग गया, जिसके चलते मैं फांसी लगाकर अपनी जान देना चाहती थी, पर पुलिस ने आकर बचा लिया, इसके बाद भी पुलिस हमारी कोई सुनवाई नही कर रही थी, जब हम गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल के साथ थाना से लेकर एसपी तक गए तब जाकर पुलिस ने मुकदमा लिखा।
बातचीत के दौरान यह भी पता चला कि पुलिस ने सिर्फ सुरेंद्र को पकड़ कर जेल भेजा है बाकी के गर्भपात करने वाले अपराधी अभी खुले आम घूम रहे है। हमारे ऊपर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है, जिसके चलते हमे जान का खतरा है, इस मामले में हमने जिम्मेदार अधिकारियों से बात की तो पता चला कि तहरीर के आधार पर मारकुंडी थाना में धारा 376, 313, 342, 504, 506, 3(2)5 एस,सी,एस,टी एक्ट के तहत के मुकदमा लिखा गया है।
ये भी पढ़े :यूपी पुलिस ने और कुछ किया न हो लेकिन महिला हिंसा में रिकॉर्ड बनाया है देखिए जासूस या जर्नलिस्ट में
सीओ द्वारा जांच चल रही हैं पर अभी मेन आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। अब सवाल ये उठ रहा है 3 महीना पूरा हो गया पर पुलिस की जांच ही पूरी नही हुई अभी तक। आखिर उस लड़की के फाँसी लगाने का ज़िम्मेदार कौन, लड़की पुलिस या उच्चजाति के सुरेंद्र और उसका परिवार। आपको क्या लगता है सुरेन्द उसके परिवार के साथ साथ पुलिस के आरोपी नही नही, आख़िर पुलिस ने पहले क्यों सुनवाई नही हुई, अगर पुलिस पहले पीड़ित की सुनवाई कर लेती तो शायद आज यह नौमत ही नही आती।
सवाल ये भी है कि आख़िर पुलिस की जांच कब खत्म होगी, और बाकी के अपराधियों जेल भेजेगी भी या नही। दोस्तो इस केस को आपके सामने लाने का कारण यह नही है कि लड़की के साथ घटना हुई है। बल्कि यह भी है कि कैसे एक आदिवासी लड़की के साथ किस तरह से बेइज्जती, शारिरिक और मानसिक हिंसा हुई है, और पुलिस और मीडिया के द्वारा उसको कैसे पेस किया गया था। तो दोस्तो ये थी हमारी आज की जासूसी भरी कहानी, मिलते है अगले एपिसोड में तो तब तक के लिए बने रहिये हमारे साथ, अगर वीडियो पसंद आये तो लाइक और दोस्तो के साथ शेयर करें, हमारे चैनल को सब्सक्राइब नही किया सब्सक्राइब करिए।