खबर लहरिया खेती जब कुआं है अधूरा, तब कैसे होगी खेती पूरी?

जब कुआं है अधूरा, तब कैसे होगी खेती पूरी?

जिला चित्रकूट, ब्लाक मऊ, गांव खोहर और हडहा इन जगह लघु सिंचाई विभाग की तरफ से कुआं खोदे गए हैं. अधूरा खुदाई करके बधवा दिया गया है इस समय कुआ भठने के कगार पे है। किसानो का कहना है की जो हमारे जमीन मे कुआ की खोदाई हुई है वे पूरा नही हुआ है. अधूरा खोदाई हुई है पांच लाख का कूप पास हुआ था|

यदि किसान को पैसा मिला होता तो पूरा अच्छे तरह से खोदाई कुआ के करवा लेते दस विगहा जमीन पानी बैगर खेत बिना बोये पडे रहते है. ये सोच के कुआ खोदवाये अब अच्छे से सीच के लिए कुआ खोद गये है पर कभी इस कुआ मे एको घंटा मशीन नही चली इस समय पूरा भठ गया।

When the well is incomplete, how will the farming be completed?

आधा से ज्यादा भठ गया नाम के लिए कुआ खोदे गये थे. इस तरह की स्थिती है बेकार पूरा जमीन भी छिद गयी कुआ भी अधूरा रह गया है. हमारे जैसे बरगढ क्षेत्र बहुत किसानो के कुआ अधूरा पडा है थोडा बहुत पैसा लगा खोदा दिए देखने के लिए कुआ बधा दिएपूरा बन गया, पर किसान के लिए कुछ नही फायदा हुआ यदि सीच के लिए पानी होता तोपचास कुन्तल गल्ला होता।

लघु सिचाई विभाग बरगढ क्षेत्र के जेई अलोक दुवेदी का कहना है की बरगढ क्षेत्र मे कुल नौ सौ कुआ खोदे है। अभी नब्बे कुआ मे काम लगा है पूरा बजट न होने कारण कुछ कुआ ऐसे स्थिति मे है. चित्रकूट जिला मे टोटल कुआ सत्रह सौ सत्तर कुआ खोदे गये है। लघु सिचाई विभाग से जो नब्बे कुआ इस वर्ष का है पूरा बजट आया है. ये कुआ बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत खुदाया गया |