खबर लहरिया Blog माँ बैंक से पैसे निकालने गई तो घर में पड़ोसी ने किया नाबालिक के साथ गलत काम

माँ बैंक से पैसे निकालने गई तो घर में पड़ोसी ने किया नाबालिक के साथ गलत काम

माँ बैंक से पैसे निकालने गई तो घर में पड़ोसी ने किया नाबालिक के साथ गलत काम :लॉकडाउन में बोला गया है सभी लोग अपने घर ही में रहे लेकिन इसके साथ घर में रह कर खाने पिने की भी सुविधा चाहिए लोगो को इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने घोषणा किया था  की सभी लोगों के जनधन खाते में पाच सौ रुपये भेजा जायेगा इसी को लेकर वाराणसी जिले के एक महिला बैंक में गई पैसे निकलवाने जो उसके खाते में आये हुए थे इसको निकाल कर अपना घर का कुछ खर्चा चला पाए  लेकिन वही दूसरी तरह एसी गंभीर घटना घटी की माँ के घर में ना रहने पर मासूम बच्ची के साथ हुआ गलत काम लड़की के माँ का आरोप है की मेरी बच्ची उम्र नौ साल कि थी नाबालिक लड़की लड़की गई फुल तोड़ने खेत में एक पड़ोस का 16 वर्षीय उसे चपल दिलाने के बहाने बुलाया और उसके साथ किया गलत काम और लड़की को धमकी भी दिया की घर पर इस बारे में कुछ नही कहे।

शिकायतकर्ता लड़की के माता पिता का कहना है कि  इस समय तो लॉक डाउन चल रहा है हम घर पर नही थे जब घर वापस आये तो बेटी ने सारी बात रो रो के बताने लगी की जब आप लोग नहीं थे तो हम खेत में फुल लेने गये थे एक लड़का बोला तो कि चलो चप्पल दिलाये और खेत में हमारे साथ गलत काम किया और कहा कि घर पर बताना मत नहीं तो रोज करेंगे।

इस मामले में हमने चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराए और थाना सारनाथ प्रशासन आई और उसे पकड़ कर ले गया और हम चाहते हैं कि पुलिस इंसाफ करे आज हमारे बेटी के साथ किया है कल किसी और के बेटी को कर एसी गलत काम किसी के साथ ना हो  और यह पद मे बेटी का चाचा लगता है  हम लोगो के पास फुल की खेती होता है अगर अयसा हुआ तो हमारे बेटी के साथ कौन सादी करेगा  हम प्रशासन से यही माग कर रहे हैं  कि हमे न्याय मिलना चाहिये।

इस मामले में थाना सारनाथ के एसओ बहादुर सिंह ने बताया है की मुकेश नाम का एक लड़का पड़ोस का था लड़की का चप्पल रख लिया था पहले से ही और वो चप्पल टूट गया था कही यही चप्पल लेने के बहाने बुलाया था फिर उसके बाद उस लड़की के साथ गलत काम किया था लड़के को ग्रिफ्तार कर लिया गया है वो अकेला था लड़का इस मामले में धारा 376. पासपो लगी है इसके तहत आरोपी को जेल भेजा गया है।