उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की अदिति शर्मा एक मिसाल बनकर उभरी हैं। ट्रांसजेंडर समुदाय से ताल्लुक रखने वाली अदिति, न केवल एक एक्टिविस्ट हैं, बल्कि देहरादून की पहली ट्रांसजेंडर बिजनेस वूमेन के रूप में भी पहचान रखती हैं। अपने संघर्षों की कहानी को वह “निवाला प्यार का” नामक एक खास कॉफी सेंटर में जीती हैं — जहां सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि समावेशिता और स्वाभिमान भी परोसा जाता है। अदिति बताती हैं कि समाज ने उन्हें कई बार ठुकराया, पर उन्होंने हार नहीं मानी। आज वे इस मुकाम पर हैं कि हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें न सिर्फ स्वीकार करता है, बल्कि प्रेरणा के रूप में भी देखता है। अदिति समाज को एक ऐसा आइना दिखा रही हैं जो विविधता को गले लगाना सीख रहा है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’