Banda News, Farmers News
जिला बांदा ब्लाक जसपुरा गांव भाथा यहां के रामकिशोर का आरोप है कि 7 मई 2019 की रात मेरे 20 बीघे की फसल में अज्ञात लोग आग लगाकर फरार हो चुका था जब आग लगी उसकी लपट तेजी से उठने लगी तब गांव वाले ने देखा कि रामकिशोर के खेत में चारों ढेरों में आग दौड़ दौड़ के एक व्यक्ति लगा रहा था जिसमें व्यक्ति को नहीं पहचान पाया है इसलिए रामकिशोर का आरोप है कि मेरे पास चार लड़कियां हैं मैं साल भर कामय था एक तो अन्ना जानवरों से बची कुची फसल थी काटकर इकट्ठा की थी तो 7 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौका पाकर खेत में आग लगा दी जिसमें बीस बीघा गेहूं की फ़सल पूरी जल चुकी थी हे जब तक काम वाले करते हुए थे तब तक 20 बीघे की फसल पूरी जल चुकी थी पैलानी तहसीलदार राजीव निगम ने बताया है कि मौके पर जाकर जांच की है अज्ञात लोगों ने आग लगया है मंडी समिति से मुआवजा मिलेगा और मेरी तरफ से कार्रवाई की गई है हमने फैल बना कर गल्ला मंडी समिति को भेज दी है जब मुआवजाा आयेगा तो सीधा रामकिशोर के खाते में आएगा