खबर लहरिया जवानी दीवानी जरा संभलकर! व्हात्सप्प कर सकता है आपको हमेशा के लिए बैन                       

जरा संभलकर! व्हात्सप्प कर सकता है आपको हमेशा के लिए बैन                       

व्हात्सप्प कर रहा यूजर को बैन

व्हात्सप्प उन अकाउंट्स को ब्लॉक कर रहा है जो व्हाट्सप्प के अनसपोर्टेट वर्जन यानि नकली व्हाट्सप्प जो गूगल के प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैं उनमे से कुछ के नाम मैं आपको गिना रही हूँ। जो जीबी व्हात्सप्प और व्हाट्सप्प प्लस हैं। आपको बता दें कि भारत में वाट्स एप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और यह कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है

  जो भी यूजर व्हाट्सप्प का नकली वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं उनका अकाउंट बैन किया जा रहा है। यूजर्स को आपका अकाउंट बैन किया जा रहा है ऐसा मैसेज कम्पनी द्वारा भेजा जा रहा है। अगर आपने भी ये मैसेज रिसीव किया है तो आपको व्हाट्सप्प की ऑफिशियल यानि असली ऐप डाउनलोड कर इस्तेमाल करनी होगी। और ऐसा देखा जा रहा है कि अगर आप बार-बार अनेक ग्रुपों में एक ही मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं तो इस स्थिति में भी व्हाट्सप्प आपको बैन कर सकता है।
अगर आप में से किसी का खाता बंद हुआ है तो आप व्हात्सप्प को इमेल द्वारा अनबैन करने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।यदि व्हाट्सप्प चाहे तो वह आपको वार्निंग देकर एक बार वार्निंग देकर अनबैन कर देगा लेकिन अगर आपने यही प्रक्रिया बार-बार दोहराई तो वह आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर देगा। 

व्हात्सप्प ने क्यों उठाया यह कदम?

इस कदम के पीछे का कारण यह है कि कंपनी व्हाट्सप् के अनसपोर्टेट वर्जन्स यानि नकली वर्जन को खत्म करना चाहती है। यह कंपनी के नियम-कानूनों के खिलाफ है। ये वर्जन्स यूजर्स को अलग तरह की थीम्स और स्टाइल्स इस्तेमाल करने की अनुमित देती हैं। कंपनी ने कहा है कि व्हात्सप्प इन थर्ड पार्टी यानि नकली ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता है क्योंकि कंपनी उनकी सुरक्षा को मान्य नहीं कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प के कम्यूनिकेशन प्रमुख कार्ल वूग ने बताया, “प्रस्तावित नियमों में से जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है, वह मैसेजेज का पता लगाने पर जोर देना है साथ ही यह भी कहा कि व्हाट्सएप प्रसारण सेवा नहीं है और न ही संदेशों को बड़े पैमाने पर भेजने की जगह है और हम उन खातों पर प्रतिबंध लगा देंगे जो स्वचालित या थोक व्यवहार में संलग्न हैं