नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब। मैं मीरा देवी खबर लहरिया की प्रबन्ध संपादक अपने शो राजनीति रस राय में आपका बहुत-बहुत स्वागत करती हूं। राजनीति के मायने बदल गए हैं। नेताओं और मंत्रियों के काम, व्यवहार और सबसे बड़ी बात तो नीयत बदल गई है। अब नेता एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम करते हुए सोशल मीडिया में उतर रहे हैं और खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
ऐसा कम्पटीशन चल रहा है जैसे इंडिया वर्ल्ड कप जितना हो। बेचारे रात दिन एक कर रहे हैं शब्दों को ढूढ़ने और लिखने के लिए। इन जलते धधकते शब्दों में और आग लगाने के लिए सोशल मीडिया में बैठी भीड़ पहले से ही मौजूद है।
अभद्र बातें सीधे तौर पर पब्लिक प्लेस में लिखने के लिए जिगरा होने की ज़रुरत होती है। शर्म का पानी आंखों से उतर जाता है तभी ऐसी बाते लिखने की हिम्मत हो पाती है। यूं तो इस तरह की पोस्टें और कमेंट सोशल मीडिया में अक्सर तैरते मिल जाएंगे और सब चुपचाप पढ़ते रहते हैं। इसके आगे आवाज उठाने की हिम्मत नहीं होती है। लेकिन जब बात आती है किसी सेलिब्रेटी की तो यह बहुत बड़ी बात हो जाती है।
ये भी देखें – राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों यात्रा’ रणनीति क्या सफल हो पाएगी ? राजनीति रस राय
मैं बात कर रही हूं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच ट्विटर की लड़ाई अब मैदान में आ गई है। लखनऊ पुलिस ने सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद अखिलेश यादव खुद पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। अब बीजेपी नेता ऋचा राजपूत पर भी एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है। ऋचा राजपूत पर भी कानून विवेचना कर रहा है और उसी के तहत कार्रवाई होगी।
बीजेपी नेता ऋचा राजपूत के ट्विटर हैंडल को पढ़ें तो शर्म आ जायेगी आपको, जिस तरह की बातें सपा सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी के लिए लिखी गई हैं। सपा पार्टी मीडिया सेल हेड मनीष जगन अग्रवाल के ट्विटर हैंडल को पढ़कर आप शर्म के मारे पानी पानी हो जाएंगे। खैर यह पुलिस का विषय है। अब इन नेताओं की औकात सिर्फ इतने में ही सीमित रह गई है। महिलाओं को मां, पत्नी, बहन, बेटी की आड़ में खूब अनाप शनाप लिखते हैं। आखिरकार ये क्या सीख दी रहे हैं अपने कार्यकर्ताओं को? समाज के बीच किस तरह की छवि खुद के लिए तैयार कर रहें हैं? सीधे तौर पर क्राइम ब्रांच ऐसे मामलों में सीधे तौर पर एक्शन क्यों नहीं लेती? बात महिला पुरुष या पार्टी की नहीं है समाज में गन्ध फैलाने की है।
ये हैं मेंरे सवाल और विचार और इस मुद्दे पर आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। अगर आपको हमारी खबरें पसंद आती हैं और आप हमारा समर्थन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए थैंक्स बटन पर क्लिक कर हमारा और हमारी खबरों का सपोर्ट करें। साथ ही अगर आप हमारा एक्सक्लूसिव कंटेंट देखना चाहते हैं तो ज्वाइन बटन पर क्लिक कर हमारी कम्युनिटी के सदस्य बनें। अभी के लिए बस इतना ही। अगली बार फिर आऊंगी किसी नए मुद्दे और नए साथी के साथ तब तक के लिए नमस्कार!
ये भी देखें – शीतलहर ले रही लोगों की जान, जानें इससे कैसे होता दिल व शरीर पर असर व जानें बचाव का तरीका
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’