जिला बांदा ब्लाक नरैनी ग्राम पंचायत लहुरेटा में वनागना संस्था द्वारा चलाए जा रहे सर्व शिक्षा अभियान के तहत सेंटर में आज जबरदस्त कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोगों में लोग स्वास्थ्य शिक्षा जेंडर और लिंग भेदभाव को समझें| इस कार्यक्रम में वनागना संस्था कार्यकर्ता शबीना मुमताज और सुमित्रा सहित सेंटर में पढ़ने वाली 25 लड़कियां और लड़कियों के माय भी शामिल रही|
लड़कियों और महिलाओं का कहना था कि वह चाहती हैं कि लड़की लड़के में भेदभाव ना करें और अब काफी जागरूकता भी आ गई है जिससे वह नहीं भी करते हैं लेकिन फिर भी शिक्षा के लिए आगे पहुंचाने में कहीं न कहीं नाका मयाब होती हैं| सेंटर में पढ़ने वाली लड़की शहनाज का कहना है कि उन्होंने अपने गांव में महसूस किया है कि लोग लड़कियों के साथ भेदभाव करते हैं |
बाहर नहीं निकलने देते इसलिए उनकी दो दिवसीय बांदा में इस कार्यक्रम को बताने के लिए ट्रेनिंग हुई है और आगे वह इस कार्यक्रम को चलाएं की जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा जेंडर लिंग भेदभाव के तहत लोगों को जागरूक करेंगी और आगे लायेंगी यही उद्देश्य है उनका आज के जबर्दस्त कार्यक्रम को लंच करने का और इससे वह बहुत ही खुश हैं|